चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए | face ke baal hatane ke gharelu upay

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए, face ke baal hatane ke gharelu upay,अपर लिप के बाल हटाने के उपाय ,hamesha ke liye baal hataye, colgate se baal kaise hataye, face / chehre ke baal hatane ke upay in hindi, anchahe baal hatane ka tarika

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए । face ke baal hatane ke gharelu upay


चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए | face ke baal hatane ke gharelu upay - महिलाएं अपने ब्यूटी को लेकर हमेशा तत्पर रहती हैं | अपने आप को सुंदर दिखने के लिए जितना हो सके, उससे पीछे नहीं हटती और ऐसे में उनके चेहरे पर बाल का आ जाना, उनके लिए चेहरे की सुंदरता को फीका कर देती है और वो परेशान सी हो जाती हैं | बाल का होना एक प्रकृतिक देन है | अगर देखा जाए तो बाल हमारे पूरे शरीर में होता है | वह चाहे आदमी हो या औरत | परंतु आदमी के चेहरे पर बाल आने से उन्हें, ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता | लेकिन औरतों के चेहरे पर बाल आ जाने से उनकी सुंदरता में फर्क पड़ता है तो ऐसे में चेहरे से बाल को हटाने के लिए आजमाएं यह तरीका |

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए, face ke baal hatane ke gharelu upay,अपर लिप के बाल हटाने के उपाय ,hamesha ke liye baal hataye, colgate se baal kaise hataye, face / chehre ke baal hatane ke upay in hindi, anchahe baal hatane ka tarika

नागफनी का दूध (face ke baal hatane ke gharelu upay)


ऐसे देखा जाए तो नागफनी का प्रयोग कई रोगों के लिए किया जाता है। हम यहां सिर्फ चेहरे से बाल को हटाने के लिए प्रयोग करेंगे।

नागफनी का पौधा देखने में पत्तों के ऊपर कांटे होते हैं और यह गर्म स्थानों पर उगता है। तथा रेतीली मिट्टी में ही दिखाई देता है। अक्सर यह राजस्थान के कुछ जगहों पर आपको मिल जाएगा। परंतु अब तो इसे लोग अपने घरों में भी सजाने के लिए रखते हैं।
चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएइसके प्रयोग में, हमें इसके दूध को लगाना पड़ता है। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे के बालो को वैक्सीन से हटा लें, या फिर उन्हें उखाड़ भी सकते हैं, जैसे भी हो जड़ से निकलना चाहिए।कटे हुए बाल पर ठीक से काम नहीं करेगा face ke baal hatane ke gharelu upay

उसके बाद नागफनी के दूध को चेहरे पर लगाएं इससे फिर दोबारा बाल नहीं निकलेंगे। ध्यान रहे उसके दूध को लगाते समय आपके मुंह और आंख में ना लग जाए और उन्हें बचाएं।

इसे भी पढ़ें 

शुगर वैक्स से हटाए

ना चाहने से भी बाल के आ जाने से उन्हें हटाने के लिए बहुत ही साधारण और घरेलू तरीका है | आजकल यह काफी प्रचलित है | इसके लिए तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी-
  1. एक चीनी
  2. एक चम्मच शहद
  3. एक चम्मच पानी

बनाने की विधि (chehre ke baal hatane ke upay in hindi)

इस पेस्ट को तैयार करने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में तीनों चीजों को मिला दें,
  1. उसे गैस पर 30 सेकंड तक पकाएं।
  2. जब थोड़ा बुलबुला होने लगे और पेस्ट देखने में भूरे रंग का दिखाई देने लगे तो उतार दें और ठंडा होने दें।
  3. फिर उसे चेहरे के स्थान पर शुगर वैक्स लगाएं जहां से Hair को हटाना है।
  4. कपड़े का एक छोटा टुकड़ा लेकर शुगर वैक्स पर चिपका दें।
  5. बालों को उल्टी दिशा में कपड़े को झटके से खींच दे, बाल निकल जाएंगे।
  6. यदि फेस पर बाल बाकी रह गए हो तो दोबारा प्रयोग कर लें।

पपीते के प्रयोग से चेहरे के बाल हटाने के उपाय

चेहरे के बालों को हटाने के लिए पपीते का प्रयोग में लाया जा सकता है इसके लिए कच्चे पपीते को महीन पीसकर उसमें थोड़ा हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, और उस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर कुछ देर तक मालिश करें लगभग 15 से 20 मिनट तक। तत्पश्चात पानी से साफ कर दें।

यह नुस्खा प्रतिदिन कम से कम एक बार जरूर करें।आपको कुछ ही दिनों में चेहरे के बाल धीरे-धीरे कम हो जाएंगे और साथ ही चेहरे पर निखार आ जाएगा। इसमें आपको कुछ दिनों का समय लग सकता है।

दही बेसन और हल्दी से चेहरे के बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए किसी बर्तन में ½ चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच दही को मिलाकर उनका पेस्ट तैयार कर लीजिए उसके बाद चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर मालिश करें सूखने के बाद पानी से साफ कर लें, फायदा मिलेगा।

अंडा

अंडे का प्रयोग उसके सफेद भाग को अच्छी तरह फेंट कर तैयार कर लीजिए उसके बाद अपने चेहरे पर लगा ले, और उसे सूखने के लिए इंतजार करें। सुख जाने के पश्चात उसे हल्के गर्म पानी से साफ कर दें ऐसा करने से आपके चेहरे के बाल कम होने लगेंगे और चेहरे पर झुर्रियों से भी छुटकारा मिल जाएगा।” face ke baal hatane ke gharelu upay”

बेसन (chickpea flour)

इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको 4 चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसके उपयोग से के बालों से निजात दिलाएगा और साथ ही साथ स्किन को निखार देगा।
  1. दो चम्मच बेसन
  2. एक चम्मच मिल्क क्रीम
  3. 1/2 चम्मच दूध
  4. एक छोटा चम्मच हल्दी

बनाने की विधि

किसी छोटे बर्तन में दो चम्मच बेसन, एक चम्मच मिल्क क्रीम½  चम्मच दूध और एक छोटा चम्मच हल्दी सभी को मिला दे, और उनका पेस्ट तैयार कर लें इस पेस्ट को अब चेहरे पर लगा के 20 से 25 मिनट तक छोड़ देना है 
चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए - face ke baal hatane ke gharelu upay सूख जाने के बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें इस नुस्खे का  प्रयोग सप्ताह में एक से दो बार कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments