पिंपल के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय: How To Remove Pimples and dark Spots In hindi

How To Remove Pimple And Spots In Hindi | मुहासें और दाग को कैसे मिटाएँ

पिंपल के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय- How To Remove Pimple And Spots In Hindi


पिंपल के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय:How To Remove Pimple And Spots In hindi दोस्तों acne, eye dark circle और pimple होना एक आम परेसानी हो गयी है। ये एक खूबशूरत चेहरे को भी भद्दा बना देती है। ऐसे होने वाले दाग तो जाने की नाम ही नहीं लेतें, तो चलिये बिना वक्त गँवाये जानते है कि वो कौन-कौन से उपाय है जिससे चेहरे पर मुहासों के दाग, झाइयाँ, कालापन (acne, pimple, black spots, eye dark circles) को दूर किया जा सके।

Friends मैं आपको 7 उपाय बताने वाला हूँ जिसमे से कोई एक भी नियमीत रूप से use करते है, तो आपको गोरा और सुन्दर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

पहला उपाय

एलोवेरा जेल:- चेहरे की सारी समस्या को दूर करने का power एलोवेरा जेल मे है|

- आप एक चम्मच एलोवेरा जेल ले
- 5 से 6 बूंद नीबूं का रस एलोवेरा जेल में डालकर अच्छी तरह से मिला लें,
- 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें
- 20 मिनट तक सूखने दें,
- उसके बाद चेहरे को धो लें,
- 3 या 4 दिन के अन्दर आपको अन्तर दिखाई देने लगेगा|

दूसरा उपाय

खीरा:- खीरे में तुरन्त मुहासें को ठीक करने की power होती है, ये pimple  होने से भी रोकता है।

- आप खीरे को अच्छे से पीस लें, उसके बाद
- पीसे हुए पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, और
- 30 मिनट बाद चेहरे को धो लें, आपको अन्तर दिखने लगेगा।

तीसरा उपाय

बेकिंग शोडा:- बेकिंग शोडा acne का सबसे बेहतर रेमेडीज माना जाता है यह ब्लैक पार्ट और व्हाइट पार्ट को दूर करके, आपके स्किन को चमकदााार बनाता है।

- एक चम्मच बेकिंग सोडा लिजिए और उसे अपने चेहरे पर लगा लें
- लगभग 10 से 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो दें।
और आपको कुछ ही दिनों मे उसका असर दिखने लगेगा।

चौथा उपाय

धनिया का रस:- एक चम्मच धनिया के रस में, एक चुटकी हल्दी मिलाकर रोज सोने के पहले लगा लें, और सुबह धो लें।

ऐसे नियमित रूप से करने पर झाईयॉ और मुहासें बिल्कुल गायब हो जाते है।

पाँचवा उपाय

दालचीनी का पावडर:- पीसे हुए दालचीनी लें,

·        उसमे शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें,
·       तैयार किए हुए पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर छोड़ दें।
·       20 मिनट बाद साफ पानी से अपने चेहरे को धो लिजिए|
·        इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा|

छठा उपाय

गुलब जल और नीबूं का रस:- गुलाब जल और नीबूं का रस बराबर की मात्रा मे मिला लें,
20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लिजिए। रोजाना ऐसा करने से आपका चेहरा बेदाग हो जायेगा।

सातवॉ उपाय

गोभी का पत्ता:- गोभी के पत्ते को पीसकर चेहरे पर लगा लिजिए, और 30 मिनट बाद धो लें, इससे भी आपका जो चेहरा है वो बेदाग हो जाएगा।

दोस्तों आप इस article में जाना कि पिंपल के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय-How To Remove Pimple And Spots In Hindi मतलब कि मुहासें और काले धब्बे को कैसे मिटाएँ और इतने सारे उपाय जानने के बाद I am sure कि इसे आप जरूर अपनायेंगे

Post a Comment

0 Comments