सर्दियों में डैंड्रफ कैसे भगाएं- balo me rusi ke upay in hindi

balo me rusi ke upay in hindi सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ और रूसी का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज sardiyo me dandruff kaise bhagaye, nimbu se hataye

सर्दियों में डैंड्रफ कैसे भगाएं-balo me rusi ke upay in hindi

सर्दियों में डैंड्रफ कैसे भगाएं-balo me rusi ke upay in hindi


सर्दियों में डैंड्रफ कैसे भगाएं-balo me rusi ke upay in hindi सर्दियों का मौसम किसे अच्छा नहीं लगता पर जब बहुत ज्यादा ठंड बढ़ जाती है| तब हमें मोटे-मोटे कपड़े पहने पढ़ते हैं और इस मौसम मे daily स्नान करना किसे पसंद होता है| क्योंकि सर्दी के मौसम में पानी बहुत ही ठंडा हो जाता है और daily स्नान नही करने से, हमें कुछ दिक्कतें होने शुरू हो जाती है| जैसे कि डैंड्रफ और रूसी का होना| इसलिए हमें प्रतिदिन स्नान करना चाहिए तथा यदि आपको डैंड्रफ और रूसी हो गया है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खा (balo me rusi ke upay in hindi) बताएंगे जिससे डैंड्रफ और रूसी से छुटकारा मिल जाएगा|

नीम की पत्तियां-balo me rusi ke upay in hindi

नीम की पत्तियों में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं| यह त्वचा की खुजली में फोड़ा में तथा संक्रमण को दूर करने में मदद करती है|

इस प्रयोग के लिए नीम की कुछ पत्तियों को मिक्सर मशीन में पीस लें| इसके बाद उसमें एक से दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और सिर (scalp) पर बालों को हटाकर अच्छी तरह लगा ले| 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें, उसके बाद धो लीजिए| इस प्रकार आपको चार से 5 दिन के अंतराल पर करना है| आप देखेंगे कुछ दिनों बाद डैंड्रफ और रूसी दोनों गायब हो जाएंगे|

नींबू और दही-Nimbu se dandruff kaise hataye

नींबू और दही बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है| उसमें आपको थोड़ी दही के साथ एक नींबू का रस निकालकर उसका जो पेस्ट तैयार हो होगा| उसे सिर में लगाएं, इससे आपका बाल झड़ना बंद हो जाएगा| तथा बाल मुलायम हो जाते हैं और रूखी त्वचा में नमी भर देता है साथ डैंड्रफ भी दूर हो जाएंगे|

मेथी और सेब का सिरका

इस प्रयोग में हम मेथी और सेव का सिरका का प्रयोग करेंगे| इसके लिए आपको लेना है एक से दो चम्मच मेथी और उसे शाम को पानी के साथ भिगो देंगे और सुबह उसे पीस लेंगे| तथा उसमें दो चम्मच सेव का सिरका को मिलाकर उसे सिर पर लगाएंगे और उसे 25 से 30 मिनट तक छोड़ देंगे| तथा उसे शैंपू से धो लेंगे| इससे डैंड्रफ गायब हो जाएंगे| यदि आपको सेब का सिरका नहीं मिलता है तो आप उसकी जगह नींबू का रस प्रयोग में ला सकते हैं| 

अंडे की जर्दी उपयोगी है डैंड्रफ में

हम जिन शैंपू का प्रयोग करते हैं बालों को मुलायम और स्वस्थ रखने में, क्योंकि उसमें प्रकृति बायोटीन की मात्रा होती है| जो कि अंडे की जर्दी में पाया जाता है और बालों को सुधारने के काम में लाया जाता है और रूसी से डैंड्रफ को भी हटाया जा सकता है|
   
विधि-
इसके लिए दो अंडे की जर्दी को किसी कप में अच्छे से मिला लीजिए और उसे बालों की त्वचा पर अच्छी तरह मिलाएं और उसे 40 से 50 मिनट तक छोड़ दें, तत्पश्चात उसे पानी से धो लें|

अदरक
अदरक से भी डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है| क्योंकि इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो फंगल को बढ़ने नहीं देते|

इसके लिए अदरक की जड़ को गर्म ऑलिव आयल के साथ चार से पांच घंटों तक मिलाकर छोड़ दें, उसके बाद बालों की त्वचा पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक रहने दें , उसके बाद पानी के साथ शैंपू का प्रयोग कर साफ कर ले| डैंड्रफ हट जाएंगे और बाल सॉफ्ट और मुलायम हो जाएंगे|

बेकिंग सोडा
इस प्रयोग में हम बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करेंगे इसके लिए आप बेकिंग सोडा को थोड़ी मात्रा में सिर की त्वचा पर मालिश करके अच्छी तरह लगाएंगे और उसे 2 मिनट तक छोड़ देंगे| उसके बाद शैंपू और पानी के साथ सिर को धो लें , क्योंकि डैंड्रफ के साथ में होने वाले फंगल को बेकिंग सोडा कम करता है और साथ ही रूखी त्वचा को हटाकर flaking को कम कर देता है|

एलोवेरा
एलोवेरा की एक अलग ही पहचान बनी हुई है, जिसे हम बहुत सारे काम में लाते हैं| जैसे कि मुहासे , झुरिया, चेहरे के दागधब्बे, रूखी त्वचा, फटी एड़ियां, बवासीर इत्यादि|

एलोवेरा से डैंड्रफ और रूसी से छुटकारा पाने के लिए भी उपयोग किया जाता है| इसके लिए एलोवेरा जेल सिर में लगाएं और कुछ समय बाद उसे पानी से धो लीजिए और एलोवेरा जेल को सिर पर मालिश करने से भी कई समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है|

नमक

इस प्रयोग को करने के लिए आप दो से तीन चम्मच नमक को थोड़े पानी के साथ स्नान करने से पहले सिर पे मालिश कीजिए पूरी अच्छी तरह मालिश करने के बाद कुछ मिनट तक रहने दें उसके बाद शैंपू से धो दें , इससे डैंड्रफ और रूसी के साथ सिर में खुजली से भी आराम मिलेगा|

माउथ वास

इस विधि में थोड़ा माउथ वास के साथ बराबर मात्रा में शैंपू को मिलाकर उस मिश्रण के 2 गुना पानी के साथ उसे सिर को धोएं , रूसी और डैंड्रफ हट जाएंगे| यह प्रयोग बहुत ज्यादा मात्रा में डैंड्रफ के बढ़ जाने पर करें , क्योंकि माउथ वास में मौजूद अल्कोहल त्वचा को सुखा देता है|

और साथ ही अपने शरीर पर धूप भी लगने दें , क्योंकि धूप ना लगने की वजह से बालों में डैंड्रफ और रूसी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है| इसलिए रोज सुबह 15 से 20 मिनट तक धूप लेते रहे|

दोस्तों मैंने इस लेख के द्वारा सर्दियों में डैंड्रफ कैसे भगाएं-balo me rusi ke upay in hindi बताने का जो प्रयास किया है उस नुस्खे का प्रयोग करके आपको जरूर फायदा मिलेगा और हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा|
धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments