पथरी का होम्योपैथिक दवा और रामबाण इलाज-pitt ki pathri ka homeopathic ilaj

होम्योपैथी में पित्त/पित्ताशय की थैली में पथरी का इलाज, होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर गाल ब्लैडर स्टोन, sbl clear stone की दवा कितने रुपए में मिलता है। पथरी से जिंदगी भर बचे रहना चाहते हैं भूलकर भी ना खाएं ये 6 चीजें

पथरी का होम्योपैथिक दवा और रामबाण इलाज-pitt ki pathri ka homeopathic ilaj होम्योपैथी में पित्त/पित्ताशय की थैली में पथरी का इलाज,होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर गाल ब्लैडर स्टोन,अगर आपको किडनी स्टोन बन गया है चाहे वह गुर्दे के अंदर है चाहे आपके यूरेटर में है या फिर यूरिन ब्लैडर में है

पथरी का होम्योपैथिक दवा और रामबाण इलाज- pitt ki pathri ka homeopathic ilaj

पथरी का होम्योपैथिक दवा और इलाज-pitt ki pathri ka homeopathic ilaj फ्रेंड्स यदि आपको किडनी स्टोन बन चुका है वह चाहे गुर्दे के अंदर हो, या आपके यूरेटर में बन गया हो, या फिर यूरिन ब्लैडर में हो गया हो और इसके साथ साथ आपके पेट के निचले हिस्से में बहुत तेज दर्द होता है या फिर कमर में दर्द होता है किडनी स्टोन की वजह से। और पेशाब करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है pit ki pathri ka homeopathic ilajपेशाब के समय आपको जलन होती है या फिर दर्द महसूस होता है और साथ ही पेशाब करने के वक्त खून आता है।

इन सभी प्रकार के कंडीशन के लिए हम आपको पथरी का होम्योपैथिक दवा और इलाज बताने जा रहे हैं। जो काफी हद तक सफल होता देखा गया है। जो आपका किडनी स्टोन है उसको तोड़कर बाहर निकालने में काफी हद तक मददगार होती है। उस दवा का नाम है SBL(clearstone).

एसबीएल क्लियर स्टोन क्या है? SBL clearstone kya hai

Clearstone ऐसी दवा है जिसे होम्योपैथी डॉक्टर पथरी की समस्या होने पर इस दवा को देते हैं तथा यह पथरी स्टोन वाले मरीज को काफी लाभ होता है। और इसका काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।

इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि पथरी का होम्योपैथिक इलाज क्या है? और इसके लिए क्लियर स्टोन दवा को कैसे यूज़ करना है, पथरी की दवा कितने रुपए में मिलती है और यह कहां मिलेगी। तथा इसके कंपोजीशन क्या है। और इसके अंदर आपको कौन-कौन से मेडिसिन मिलेंगे, जिससे आपको लाभ मिलेंगे।

किडनी स्टोन क्या होता है?- (What is kidney stone in hindi)

pathri ka homeopathic dawa सबसे पहले आपको जानकारी होना चाहिए कि आखिर किडनी स्टोन होता क्या है? किडनी स्टोन जो आपके शरीर के अंदर गुर्दे होते है वो आपके ब्लड को छानने का काम करते है। लेकिन कभी-कभी जब आप पानी कम पीते हैं या किसी-किसी में ऐसी टेंडेंसी हो जाती हैं कि उनको बार-बार स्टोन बनाने की, और किसी कारणवश गुर्दे में पथरी बनने की, तो उसके कारण आपको समस्या होती हैं और पेट में हमेशा दर्द बना रहता है। इन सभी कंडीशन के लिए क्लियर स्टोन बहुत अच्छा काम करता है।

स्टोन चाहे गुर्दे में बन गई हो या फिर कहीं बन गई हो, चाहे यूरेटर में बन गई है या फिर ब्लैडर में। और यूरिन करने में परेशानी हो रही है, चाहे दर्द हो रहा है, यूरिन में जलन हो रहा है इन सभी कंडीशन में क्लियरस्टोन बहुत अच्छा काम करता है।

जाने क्लियर स्टोन में क्या पाया जाता है?- pathri ka homeopathic ilaj

हम बात करने वाले हैं क्लियर स्टोन के कंपोजीशन के बारे में कि आखिर इसमें क्या मौजूद होता है pathri ka homeopathic ilaj जिसके कारण यह स्टोन के लिए इतना फायदेमंद बन जाता है और आपके शरीर में स्टोन किसी भी जगह हुआ हो उसे खोज कर बाहर निकालने में हमारी पूरी मदद करता है।

Clearstone दवा के अंदर आपको 6 ऐसे होम्योपैथिक मेडिसिन मिल जाएंगे, जिससे यह मिलकर बना होता है तो आइए जानते हैं वह कौन कौन से मेडिसिन है pathri ka homeopathic ilaj.

Berberisvulgaris- यदि गुर्दे में पथरी बन गया हो, या फिर आपके यूरेटर में स्टोन बन गयी है, या फिर ब्लैडर में पथरी बन चुकी हैं, तो इस प्रकार के जो स्टोन हो जाते हैं। वहां बर्बरीजवुल्गैरिस अच्छा काम करता है वह चाहे गाल ब्लैडर में पथरी क्यों ना हो वहां भी बेहतर काम करता है।

कहा जाए तो आपके शरीर में जहां कहीं भी पथरी बनता है तो उसे तोड़कर या गलाकर बाहर निकाल देती है। बर्बरीजवुल्गैरिस का काम है पथरी आपके शरीर में चाहे वह दाहिने साइड या फिर बांए साइड में हो, दोनों जगह अच्छा काम करता है। लेकिन दाहिने साइड में सबसे ज्यादा असरदार होता है।

और साथ ही जिनको पेशाब करने में दर्द या जलन होती हो वहां भी इसके अच्छे रिजल्ट पाए गए हैं।

दोस्तों जब भी होम्योपैथिक डॉक्टर के पास पथरी वाले मरीज आते हैं तो उनके माइंड में सबसे पहले SBL clear stone का नाम आता है।

Sarsaparilla- सर्सापरिल्ला में आपको देखने को मिलेगा कि दोनों गुर्दे में या एक गुर्दे में छोटे-छोटे कण देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही पेशाब में दिक्कत या बार-बार पेशाब जाना पड़ता है ऐसी अवस्था में सर्सापरिल्ला एक अच्छा काम करती है। यह आपके यूरिन की frequency को बढ़ाता है। उसके साथ साथ जो आपके छोटे-छोटे कण बन जाते हैं, उनको निकालने में मदद करता है।

Ocimumcanum- ओसीममकैनम जो आपके दाहिने साइड में किडनी स्टोन बन गया है उसके लिए अच्छा काम करता है। आपका जो यूरिन होता है यदि वह लाल कलर का हो जाता है और पेशाब करने दर्द बना रहता है, पेशाब आपका कभी ठीक हो जाएगा और कभी गाढ़ा हो जाता है। यहां तक कि कभी-कभी पेशाब में बदबू देखने को मिलेंगी। ऐसी अवस्था में ओसीममकैनम अच्छा काम करता है।

Solidago virgaurea– सोलीदगो जहां पर आपको यूरिन करने में दिक्कत होती है और यूरिन कम मात्रा में लगता है, pathri ka homeopathic ilaj ऐसा महसूस होता है की आपका यूरिन रुक सा गया हो। तो ऐसी अवस्था को दूर करने के लिए सोलीदगो अच्छा काम करता है।

Pareirabrava- यदि आपका स्टोन काफी पुराना हो चुका है, जो पुराने स्टोन होते हैं परेराब्रवा उनको निकालने में काफी जबरदस्त काम करता है।

Senecio aureus- यदि आपको बार-बार यूरिन में डिजायर होती है और पेशाब के साथ खून आता है, पेशाब में दर्द तथा जलन रहती है तो वहां पर सेनेसियो औरियस अच्छा काम करता है।

तो दोस्तों यह था क्लियर स्टोन के कुछ गुण जिसके प्रयोग से आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं।

पथरी का दवा क्लियर स्टोन खाने का तरीका-Clear stone dawa khane ka tarika

अब बात करते हैं पथरी की होम्योपैथिक इलाज के लिए क्लियर स्टोन दवा को खाने का तरीका, जो काफी आसान तरीका है।

* इसके लिए आप सबसे पहले एक खाली कप लें,

* खाली कब के अंदर 10 से 15 बूँद क्लियर स्टोन को डालें,

* उसके बाद आधा कप गुनगुना पानी डालें और उसको  हल्के हाथ से हिलाकर, सीप बाई सीप पीना होता है।

* इसको आप दिन में तीन बार ले सकते हैं सुबह दोपहर और रात को। इसके आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे|

क्लियर स्टोन की MRP क्या है और कितने रुपए में मिलता है

Clearstone आपको बहुत ही आसानी से आपके आस-पास कोई भी अच्छा होम्योपैथिक स्टोर हो, वहां मिल जाएगा। और जो clear stone का mrp है 125 रुपया। इसके अंदर 30ml की पैकिंग होती है

पथरी से जिंदगीभर बचे रहना चाहते हैं भूलकर भी ना खाएंगे 6 चीजें

आजकल पथरी कब किससे हो जाए कहां नहीं जा सकता, बच्चों से लेकर बूढ़ा तक किसी को कभी भी हो सकता है। परंतु कुछ लोगों का कहना होता है कि यदि हम पथरी से जिंदगी भर बचे रहना चाहते हैं तो हम किन चीजों को खाएं और किन चीजों को नहीं खाएंगे, ताकि हम इस पीड़ादायक बीमारी से बच सकें, तो हम आपको कुछ खाने वाली चीजों के नाम बताएंगे जिन्हें आपको खाने से बचना है ताकि पथरी होने की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सके।
  • शिमला मिर्च
  • टमाटर
  • अक्सलेट से भरपुर चॉकलेट
  • चाय
  • नमकीन वाली चीजें
  • सीफूड और मीट
  • पालक

तो दोस्तों यह रहा पथरी का होम्योपैथिक इलाज-pitt ki pathri ka homeopathic ilaj जिसमें किडनी स्टोन किस तरह बन गया है,ब्लैडर में है, यूरिन में दर्द, जलन हो और तमाम परेशानी हो, सभी के लिए क्लियर स्टोन अच्छा काम करता है दोस्तों इस दवा को प्रयोग करने से पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर करें सेल्फ मेडिकेशन ना करें।

इसे भी पढ़ें:

मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम

जानिए मोटा होने की टेबलेट कौन सी है

Post a Comment

0 Comments