इसमें
योगदान देने वाले बॉलीवुड से लेकर खेल उद्योग य और काग्लोमेंरेट्स तक,सभी लोगों ने अपनी हैसियत के हिसाब से
योगदान देने का बीड़ा उठा रहा है ताकि कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से लड़ने में
मदद हो सके..
कोरोनावायरस से
लड़ने के लिए अक्षय कुमार ने 25 करोड़ तथा टाटा ने 1,500
करोड़ रुपए-pm cares fund list of donors in india
pm cares fund list of donors in india - कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से लड़नेके लिए पूरे देश के लोग एक हो चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करने के बाद घोषित राहत कोष में उसमें
जीवन और भाईचारे से संबंधित हर क्षेत्र के लोग अपनी इच्छा द्वारा भरपूर योगदान देने का बीड़ा उठा लिया
है| बॉलीवुड से लेकर, खेल सितारों तक, उद्योगों और काग्लोमेंरेट्स तक, सभी लोगों ने कुछ ना कुछ सहायता देने का प्रयास किया
है| जिससे इस घातक बीमारी से लड़ने में सहायता मिल सके, जिसमें अभी तक भारत भर में 1965 लोगों में पॉजिटिव मिला है और 50 लोगों की मृत्यु हो चुकी
है तथा लगभग 150 लोग अभी तक ठीक हो पाए हैं|
अब हम उन तथ्यों पर बात करेंगे जिन्होंने प्रधानमंत्री
के नागरिक सहायता और आपातकालीन परिस्थिति (pm cares fund list of donors in india) फंड में मदद करने का प्रयास किया है|
Film industry - फिल्म उद्योग-pm cares fund list of donors in india
बॉलीवुड के कहे जाने वाले खिलाड़ी अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स के फंड में सबसे ज्यादा राशि
प्रदान किया, उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके कहा, वह फंड के लिए “25 करोड़ का योगदान करेंगे”
वरुण
धवन ने
कोरोनावायरस के
लड़ने के लिए
राहत कोष में
30 लाख
रुपए का योगदान
देने का
संकल्प लिया pm cares fund list of donors in india |
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक
जोनास कोरोनावायरस
से लड़ने के लिए तालाबंदी के बीच दैनिक
वेतन भोगी,
कर्मचारी तथा उनके फैमिली को योगदान दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर फंड में विभिन्न संगठनों और
गैर सरकारी संगठनों को सहायता प्रदान किया है|
गुरु रंधावा जो एक पंजाबी गायक है उन्होंने भी राहत कोष में योगदान
देने का प्रयास किया है उस फंड में 20 लाख
दान करने का ऐलान किया है|
स्टार प्रभास जो बाहुबली के नायक ने भी 4 करोड़ रुपए का योगदान दिया है|
कपिल शर्मा को तो आप सभी जानते ही होंगे उन्होंने भी राहत कोष में 50 लाख का दान देने का संकल्प लिया है|
स्टूडियो (T-Serise) के हेड भूषण कुमार ने भी 11 करोड़ रुपए का योगदान देने का संकल्प
लिया है|
मनीष पालजो एक टीवी होस्ट और एक्टर है वह भी 20 लाख रुपए का योगदान करेंगे|
ब्लॉक बस्टर फिल्म “कबीर सिंह” 2019 के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी 25 लाख रुपए देंगे|
pm cares fund list of donors in india अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ट्विटर की मदद से घोषणा किया है कि वह पीएम केय र्सफंड में 1 करोड़ का योगदान करेंगे|
कैटरीना कैफ ने अपने अधिकारिक स्टाग्राम अकाउंट
पर घोषणा करते हुए कहा कि वह पीएम
केयर्स फंड में भरपूर योगदान करेंगे|
भुवन बम जो एक कॉमेडियन है उन्होंने कहा की मैं अपने
पूरी
मार्च के महीने का यूट्यूब से कमाई को दान कर दी है|
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पैसे दान करने का
संकल्प ले चुके हैं परंतु करीना ने दान के लिए राशि का अभी
खुलासा नहीं किया है|
विकी कौशल जो एक बॉलीवुड अभिनेता है उन्होंने भी प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के राहत कोश (pm
cares fund list of donors) और मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के राहत कोष में 1 करोड़ का दान देने जा रहा है|
मीठे सुर में गाने वाली गायिका लता मंगेशकर जिनकी गीत को सुनकर लोग खो जाया करते हैं उन्होंने भी इस संकट से लड़ने के लिए राहत कोष में
25 लाख का योगदान करने का फैसला कर चुके हैं
गायक अदनान सामी ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने का फैसला किया है परंतु राशि
का अभी तक चर्चा नहीं किया है|

Sports stars-खेल सितारे
"pm cares fund list of donors"बॉलीवुड के अलावा भारतीय खेल सितारे भी पीछे नहीं हटने
वाले , कोरोनावायरस
से लड़ने के लिए फंड को बढ़ाने की दौड़ में
शामिल
होना ही पड़ा है|
बल्लेबाजी के महारथी सचिन
तेंदुलकर
ने भी इस महामारी से भीड़ ने के लिए 50 लाख राशि देने का निर्णय लिया है|
भारत के सबसे अमीर खेल निकाय BCCI ने COVID-19 महामारी के अंतर्गत देश की लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष मैं 51 करोड़ रुपए का दान दिया|
कुछ अन्य क्रिकेटरों में से
इरफान
और यूसुफ ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दान किए तथा विश्वकप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एनजीओ के माध्यम से 1 लाख राशिदान में दिया|
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और लोकसभा सांसद गौतम गंभीर भी पीछे नहीं रहने वाले उन्होंने भी ऐलान किया है कि इस महामारी से
निपटने के लिए अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से एक करोड़ रुपए देने की बात कही है|
सुरेश रैना ने भी 52 लाख रुपए का दान दिया | इसके साथ उन्होंने कहा है कि इस बीमारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड के लिए 52 लाख और यूपी सीएम राहत कोष के लिए 21 लाख राशि देने का वादा कर रहा हूं
“pm cares fund list of donors in india”
हमारे स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तेजी से बढ़ रहे इस बीमारी से निपटने
के लिए 80 लाख रुपए का दान दिया है|
अनिल कुंबले जो एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं उन्होंने भी राहत कोष मैं कोरोनावायरस से निपटने के लिए
योगदान
दिया है
अन्य विषयों के एथलीटों में पहलवान बजरंग पूनिया, स्प्रिंटर हिमा दास और शटलर पीवी सिंधु, कुछ प्रमुख चर्चित नाम है| जिन्होंने इस भयंकर वायरस के खिलाफ
लड़ाई में अपना वेतन दान दीया जिसके कारण 21 दिनों का लॉकडाउन हुआ|
पीवी सिंधु ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 10 लाख रुपए की राशि दान
की है|
बजरंग पुनिया जो 1 स्टार पहलवान है तथा रेलवे में OSD के रूप में कार्यरत है| उन्होंने पहले ही अपना 6 महीने की सैलरी हरियाणा कोरोनावायरस राहत कोष में दान
कर दिया है|
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से निपटने
के लिए रिलीफ फंड को अपना समर्थन देने का वादा दिया है
,
परंतु राशि का खुलासा नहीं किया है|
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा जो एक एशियाई खेलों के
स्वर्ण पदक विजेता है और कहा है कि इस महामारी से लड़ने के लिए राहत कोष
में कूल 3 लाख रुपए का दान दिया है|

Businessmen/conglomerate
- व्यापारी/संगुटिका
“pm cares fund list of donors” गौतम अडानी जो एक पेशे से बिजनेस मैन होने के साथ उन्होंने 100 करोड़ देने की घोषणा की है|
टाटा संस और टाटा TRUST ने 1500 करोड़ रुपए का योगदान देने की बात कही
है|
जबकि रिलायंस इंडस्ट्री ने मुंबई में भारत का पहला COVID-19 अस्पताल खोलने के अलावा 5 करोड़ रुपए का शुरुआती योगदान दिया है|
सज्जन जिंदल के नेतृत्व
वाला
ग्रुप स्वास्थ्य कर्मचारियों को उपकरण दान करेगा और उसके कर्मचारी 1
दिन की सैलरी दान करेंगे|
कोटक महिंद्रा बैंक और उसके प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने 60 करोड़ राशि के दान के घोषणा की है|
आईटीसी लिमिटेड कंपनी ने कहा है कि वह कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 150 करोड़ रुपए
राहत
कोष के रूप में देंगे|
वेदांत ग्रुप में राहत कोष के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि देने का
फैसला किया है|
भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने हर रोज 1 लाख मास्क तैयार
करने का निर्णय लिया| जिससे कोरोनावायरस रोगियों को ले जाने वाले आपातकालीन
गाड़ियों को फ्री इंधन और प्रभावित लोगों को सहायता देने के लिए जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया जा सके, इसके अलावा रिलायंस के अध्यक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ की भी घोषणा की|
भारत के ओप्पो मोबाइल स्मार्टफोन कंपनी ने भी
कुल मिलाकर एक करोड़ राशि दान दिया है|
करोनावायरस जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए जिंदल स्टील एंड पावर फंड
के रूप
में 25 करोड़ तत्काल योगदान देने की बात की है
L&t कंपनी ने COVID-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड को 150 करोड़ रुपए दिए हैं|
भारत के डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी PAYTM ने 500 करोड़ रुपया का योगदान देने का फैसला किया है|
Government bodies-सरकारी संस्था
सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना के साथ-साथरक्षा मंत्री के कर्मचारियों ने भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ मदद मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
घोषित राहत कोष में 1 दिन की सैलरी जो 500 करोड़ होगा उसे दान करने का बीड़ा लिया
है|
और इसके साथ साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 1 महीने का वेतन दान
करेंगे|
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने कर्मचारियों से 21 लाख की
राशि दान के लिए लिया है|
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा है कि
सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन 116 करोड़ रुपए का दान दिया|
PFC ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड मैं 200 करोड़ की राशि देने का फैसला लिया है
बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा ने भी (pm cares
fund list of donors in india) पीएम केयर्स फंड मैं 200 करोड़ की राशि दान देने का निर्णय ले चुके हैं|
0 Comments