coronavirus se judi jaroori baaten-करोनावायरस से जुड़ी जरूरी बातें

Naro health tips,coronavirus se judi jaroori baaten.करोनावायरस से जुड़ी जरूरी बातें

करोनावायरस से जुड़ी जरूरी बातें-Coronavirus se judi jaroori baaten


coronavirus se judi jaroori baaten|करोनावायरस से जुड़ी जरूरी बातें- हर व्यक्ति से निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दे |हर व्यक्ति को, ताकि यह बात सब लोगों तक पहुंच पाए| आज हम बहुत जरूरी बात, अलग-अलग तरीके से बताने का प्रयास करेंगे ताकि करोनावायरस किसने, कहां से चला, किसने किया, किसकी साजिश है और किसकी नहीं| यह सारी बातें हम इस आर्टिकल में करेंगे |यह Image दिखा रहा हूं| अगर आप समझ रहे है कि डराने के लिए तो डर जाइए| आपको जरूरत है डरने की, जिस तरीके से भारतीय रिएक्ट कर रहे हैं यह बहुत ही भद्दा और गलत तरीका है तथा बहुत ही घटिया और जाहिल तरीका है | 
जिस तरह से भारत के लोग रिएक्ट कर रहे हैं| शर्म की बात है| इसमें बहुत से पढ़े लिखे लोग अगर आप देखना ही चाहते हैं की कोरोनावायरस से क्या-क्या हालत हुई है दूसरे देशों में नीचे आप इमेज देख लीजिए|

Naro health tips,coronavirus se judi jaroori baaten,करोनावायरस से जुड़ी जरूरी बातें

इस पिक्चर को आप देख लीजिए और आंखें फाड़-फाड़ कर भी देखें| एक तरफ लाशों की लाइन लगी हुई है और कुछ क्वॉरेंटाइम हो रहे हैं, देख लीजिए पूरा पैक कर दिया गया है यह दूसरे देशों का है| जो कोरोनावायरस के चपेट में आए हुए हैं| यह तस्वीर वहां की है जहां से वायरस की शुरुआत हुई, यह वहां की स्थिति है|


अभी हम थर्ड स्टेज में पहुंचे नहीं है हम सेकंड स्टेज में है| यह सेकंडस्टेज और थर्ड स्टेज के बीच की स्थिति है| क्या इसके लिए हम तैयार हैं अगर आप ही सोचते हैं किए दूसरों की लाशें है तो आप यह समझ लीजिए यह आपके घर वालों की भी हो सकती है, आपके मोहल्ले की हो सकती है, आपके बिल्डिंग, आपकी भी यह स्थिति हो सकती है| जिसमें आप रह रहे हैं और इनमें से ही कोई आपके परिजन हो सकता है और खुद आप भी हो सकते हैं|

माना आप जिसे बहुत प्यार करते हैं आप के सुपुत्र वह भी हो सकते हैं, आपकी बेटी, आपकी पिता, आपके भाई, कोई भी हो सकता है| इसीलिए आप इस तस्वीर को देखिए और देख कर अपने जहन में उतार लीजिए की और बेवकूफी करना बंद कर दीजिए जो लगातार बातें सुनने में आ रही है|कि अरे कुछ नहीं होता हमारे यहां नहीं होगा कोरोनावायरस, क्या करेगा हमारा|

क्यों भैया आपका रिश्तेदार है कोरोनावायरस या आप से पूछ कर आएगा| और रुक जाएगा ओ नहीं-नहीं भारत है मुझे रुकना है| भयानक मौत इतनी दर्दनाक होती है कि आप सोच भी नहीं सकते कोई हाथ भी नहीं लगाता|

Naro health tips.coronavirus se judi jaroori baaten,करोनावायरस से जुड़ी जरूरी बातें


ध्यान से देखिए इसमें लोग मरे नहीं होते लेकिन पूरी तरह से ढके होते हैं प्लास्टिक केस में पूरा पैक्ट है और उसमें hand glabs लगे होते हैं| अलग-अलग जगह पर| की अब उसे खोला नहीं जाएगा packed हो चुका है| ऑक्सीजन की एक नली अंदर दी गई है जिससे अक्सीजन जाएगी| डॉक्टरों को जो कुछ भी करना है hand globs के जरिए हाथ लगाकर ही करना है|

अगर आप समझना चाहते हैं तो मैं यह बता दूं कि यह एक छुआछूत की बीमारी है| जिस प्रकार से आप किसी भी मुर्दे को कंधा देने के बाद आप और कहीं छूटे नहीं हो टच नहीं होता| उसी प्रकार से कोरोनावायरस में उससे भी 10 गुना ज्यादा पिकॉशन लेना है| पिकॉशन के बारे में आप सबको पता है कि क्या करना है

किसी से छुलना नहीं है, टकराना नहीं है, बाहर से आने के बाद सबसे पहले अपने कपड़े एक-एक करके shirt उतार कर उसे गोल बना ले और उसे बिल्कुल धीरे से रख दीजिए और वाशिंग मशीन को सबसे पीछे रखी है, हो सके तो मेन गेट पर ले आए| हम यह मानकर चलेंगे कि कोरोनावायरस हर चीज में है|

हम जिस से भी मिलेंगे हम जानेंगे कि उस व्यक्ति में कोरोनावायरस है मानकर चलेंगे कि दरवाजे के हैंडल में कोरोनावायरस है| हमें मान कर चलना पड़ेगा तब ही इससे लड़ पाएंगे और जीत पाएंगे और उसका कोई इलाज नहीं है| आपके सारे दवाइयां आ रहे हैं व्हाट्सएप और फेसबुक पर मैसेज आ रहे होंगे विश्वास मानिए कुछ भी नहीं होने वाला|

इटली पूरे विश्व में मेडिकल सर्विसेस में दूसरे नंबर पर आता है| मगर फिर भी वहां लाशों की लाइन लगी हुई है लासे भेज नहीं पा रहे हैं| अभी कल ही लगभग 800 मरे हैं इतना बड़ा आंकड़ा है कि वह चाह कर भी दबा नहीं पा रही है कब्रिस्तान खत्म हो चुका है पूरे भर चुके हैं|

अब वहां की सरकार प्राइवेट जमीन ले रही है और वहां खोदकर गाढ़ा जा रहा है| यह कोई हाथ से काम नहीं हो रहा है| यह काम आप से नहीं हो सकता यह बहुत विराट काम है मसीने लगी हुई हैं तमाम सारी चीजें हैं जो आप को समझने की जरूरत है|

इटली जैसे देश का क्या हाल है तो भारत का क्या हाल होगा| यहां तो बेड भी नहीं है| वहां बेड कम पड़ गए, वहां डॉक्टर्स कम पड़ गए, बहुत लोग कम पड़ गए|

मेरा मानना है कि आपको अपने शर्ट खोलें तो धीरे से गोला बनाकर रखे दे यदि आपकी शर्ट के बटन भी संक्रमित हो जाती है तो आप वाशिंग मशीन में डालेंगे तो आपके वाशिंग मशीन भी संक्रमित हो जाएगी तथा उसे छूने से पूरे परिवार भी संक्रमित हो जाएंगे| डॉक्टर्स पूरा सूट पहने हुए थे वह भी संक्रमित हो गए, की कहीं उनके सूट टच हो गई और उसके बाद कहीं ना कहीं एक दूसरे से और दूसरे से तीसरे डॉक्टर के पास पहुंच गया|

Social Distancing- सोशल डिस्टेंसिंग


सोशल डिस्टेंस इन के बारे में आपको बता दें कि जब पहले 1 आदमी को होता है 5 दिन बाद 2.5 पीपल को इंपैक्ट करता है और 30 दिन बाद यह स्थिति होती है 406 लोग|और सोशल डिस्टेंस रखने पर पहले 1 आदमी को होता है और 5 दिन बाद ½ people को इंपैक्ट करता है और 30 दिन बाद 2.5 पीपल को इंपैक्ट करेगा|

इनफेक्टेड हम कैसे हो रहे हैं, यह उन लोगों की वजह से हो रहा है जो लोग अपने बच्चों को भेजा था बाहर कमाने के लिए और ओ वहां से आ रहे हैं और अपने साथ मैं कोरोनावायरस को भी लेकर आ रहे हैं| भाई बाहर तो कमाने के लिए भेज दिया क्योंकि भारत जो देश है वह तो अच्छा देश नहीं है हम कहते हैं कि भारत अच्छा देश नहीं हैं तो आप वहां से क्यों आ रहे हो, और साथ-साथ में मरने की बीमारी को भी लेकर आ रहे हो| वहीं रह जाते कम से कम बीमारी हमें तो नहीं पकड़ती|

आपको यहां बुलाने का अधिकार नहीं है उनको हमारी जान उनके लिए बचाकर नहीं रखा है| हमारी जान कीमती है| यह सिर्फ हमारे अपने देश के लिए है , नहीं गए बाहर हम नौकरी करने, बाहर नहीं गए पैसे के लालच में आप लोग गए हो और वहां से क्या लेकर आ रहे हो इस देश के लिए आपने क्या किया, वहां गए तो वहीं रुक गए होते | क्या जरूरत पड़ गई वापस आने की पूरा फैलाने की सब वहीं के वहीं रुक जाते तो एक दूसरे से नहीं फैलता|

यदि आप ट्रैवल करते हैं तो पूरा एरोप्लेन इनफेक्टेड होता है क्योंकि आप जिस सीट पर बैठते हैं वह भी इनफेक्टेड हो जाता, ट्रेन में सफर करते हैं तो सीट इनफेक्टेड हो जाती, बस में सफर करते हैं तो बस इफेक्टेड हो जाता है| यानी कि पूरा का पूरा ट्रेन, पूरा बस आपसे इनफेक्ट हो जाता है आप समझिए यह बहुत खतरनाक है मान लीजिए आप बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे हैं आप कितना सफाई कर लोगे| जब आप ट्रेन के हैंडल को पकड़कर चढ़ते हैं तो इनफेक्टेड हो जाएगा और दूसरा कोई चढ़ने पर वह इनफेक्टेड हो जाएगा एक दूसरे से पूरा फैल जाता है आप जहां पर हो वहीं रहो घर से बाहर मत निकालिए|

ध्यान रखने योग्य बातें


आपको ध्यान रखना है कि यदि आप बाहर से घूम कर आए, तो अपना जूता हो या चप्पल बाहर ही निकाल दे, जैसा आपने shirt पहनी है उसे धीरे से उतारकर धीरे से वाशिंग मशीन में रख दें, दो से तीन बार हाथ को धोएं सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं| आप अपने गाड़ी के पेट्रोल दो या तीन बूंद भी रहेगा तो काम चल जाएगा या फिर मिट्टी का तेल है उससे भी प्रयोग में ला सकते हैं घबराने की कोई जरूरत नहीं है वह भी उतना ही काम करेंगे | एक मामूली सा LCD क्लीनर भी उतना ही काम करेगा| आप एक मामूली साबुन से भी हाथ धो सकते हैं | कोई व्यक्ति आपके दरवाजे पर आता है तो फिलहाल उससे अंदर मत आने दे, दरवाजे पर ही बात करके जाने दे|

घर में अखबार को भी मना कर दो| दूध की थैली ला रहे हैं तो पहले उसे साबुन से धो लीजिए उसके बाद ही काटिएगा पहले मत काटे दे|

Market से कोई भी सामान लाएं जैसे कि चिप्स अंदर तो साफ है मगर बाहर तो करोनावायरस है जहां आप ने पकड़ा था , आपने खोला और उन्हें हाथों से जिन पर पकड़ा था और खा लिया, यानी आपने पूरा पूरा निमंत्रण दे दिया कि आप पूरी तरह से इसमें संक्रमित होंगे| इसलिए बाहर की चीजें बिल्कुल बंद कर दीजिए| घर के चीजें खाएं| नॉर्मल चीजें खाइए सामान बहुत मिल रहा है|

आप इस आर्टिकल को शेयर करते जाइए ताकि (coronavirus se judi jaroori baaten-करोनावायरस से जुड़ी जरूरी बातें) सभी लोगों के पास पहुंच सके और कोरोनावायरस के बारे में जानकारी मिल सके|


Post a Comment

0 Comments