शरीर में मर्दाना कमजोरी के लक्षण व आयुर्वेदिक उपाय: mardana kamjori ke lakshan aur upay

शरीर में मर्दाना कमजोरी के लक्षण व आयुर्वेदिक उपाय: mardana kamjori ke lakshan aur upay

मर्दाना कमजोरी के लक्षण व उपाय: mardana kamjori ke lakshan aur upay हर आदमी अपने वैवाहिक रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है। इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने वैवाहिक लाइफ को बेहतर बनाने में असफल हो जाते हैं। जो लोग वैवाहिक लाइफ लाइफ में असफल रहते हैं वे लोग नाना प्रकार की दवाइयां और उपाय ढूंढते रहते हैं, लेकिन उनको कोई फायदा नहीं मिल पाता। तो दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जो आपके वैवाहिक लाइफ को बेहतर बनाने में काफी मदद करेगा तो आइए जानते हैं मर्दाना कमजोरी के लक्षण क्या है और उसका आयुर्वेदिक उपाय को भी जानेंगे।

शरीर में मर्दाना कमजोरी के लक्षण

  • पुरुषों में उपभोग के पहले या बाद में घबराहट महसूस होना
  • पुरुषों में यौन इच्छा में कमी होना
  • उत्तेजित होने में समय लेना या ना होना
  • आत्मविश्वास में कमी आना
  • पार्ट का कठोरता में कमी या सामान्य से छोटा होना
  • कम समय में डिस्चार्ज हो जाना

शरीर में मर्दाना कमजोरी के आयुर्वेदिक उपाय

मर्दाना कमजोरी पुरुषों में जब प्रजनन की क्षमता कम हो जाती है तो हम उसे शरीर में मर्दाना कमजोरी का नाम देते हैं। वह ऐसी स्थिति होती है जिसमें पुरुष का प्रजनन अंग कमजोर पड़ जाता है। जिसके कारण पुरुषों में शुक्राणुओं का अभाव हो जाता है। यदि यह समस्या लगातार बनी रहे तो पुरुष और महिला यौन सुख का भरपूर आनंद नहीं ले पाता है तो इसी कमी को (शरीर में मर्दाना कमजोरी के उपाय) दूर करने के लिए आइए जानते हैं कुछ आयुर्वेदिक उपाय।

लहसुन और शहद

पुरुषों में मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए लहसुन के साथ शहद का प्रयोग किया जा सकता है इसके लिए 200 ग्राम लहसुन और 400 ग्राम शहद रख ले, और लहसुन को पीसकर उसमें शहद को मिला दे,


तैयार किए हुए सामग्री को किसी बर्तन या जार में भरकर रख लें, अब उसको चावल या गेहूं की बोरी में कमकम से कम 1 महीने तक रखकर छोड़ दें।


जब 30 दिन पूरा हो जाए तो उसका सेवन करें, 40 से 50 दिन नियमित रूप से आपको उसका सेवन करना है। कुछ ही दिनों में आपको मर्दाना कमजोरी की समस्या दूर हो जाएगी।


तुलसी के बीज के साथ सफेद मूसली की जड़े

मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए तुलसी और सफेद मुसली की जड़ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए 20 ग्राम तुलसी बीज और 40 ग्राम सफेद मुसली की जड़ लेना है,


दोनों को एक साथ मिला कर अच्छी तरह से पीस लें और बाद में साथ्री के दाने को भी पीसकर उसमें मिला लें। अब उसे जार में उसे भर ले।

अब इस चूर्ण का उपयोग प्रतिदिन दो बार करना है। इसके चूर्ण का सेवन करने से मर्दाना कमजोरी की बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।


बरगद का दूध, बताशा, नारियल का चूर्ण और शहद

खोए हुए मर्दाना कमजोरी को वापस पाने के लिए बरगद से निकलने वाला दूध, नारियल का चूर्ण, शहद और चीनी से बने हुए बताशे को प्रयोग में ले सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए नारियल के चुर्ण के साथ बरगद का दूध लगभग 8 से 10 बूंद डाल दे, और उसमें तीन से चार बतासे और शहद को डाल कर अच्छे से मिला ले।

तैयार हुए मिश्रण को प्रतिदिन सुबह खाली पेट सेवन करें, कुछ दिनों में ही उस समस्या से छुटकारा हो जाएगा।


शिलाजीत मर्दाना कमजोरी दूर करने के लिए

मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए शिलाजीत एक अच्छा उपाय है इस नुस्खे को तैयार करने के लिए शिलाजीत में लेकर एक चम्मच गाय के घी के साथ शहद मिला लें और उसका सेवन रोज सुबह और शाम दोनों समय करें जल्द ही मर्दाना कमजोरी दूर हो जाएगी।


अश्वगंधा से मर्दाना कमजोरी को दूर करें

अश्वगंधा मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है इसके लिए एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर और एक गिलास हल्का गर्म दूध मैं अश्वगंधा पाउडर को डाल दें। और रोज रात को सोने से पहले उसका सेवन करें यह नुस्खा स्पर्म काउंट को बढ़ाने में काफी उपयोगी माना जाता है।

Post a Comment

0 Comments