मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम | Mouth Ulcer Tablet or medicine In Hindi

मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम | Mouth Ulcer Tablet/medicine In Hindi

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम क्या है mouth ulcer tablet or medicine in Hindi और साथ ही छाले के प्रकार लक्षण कारण और घरेलू इलाज क्या हो सकता है माउथ अल्सर एक ऐसी समस्या है जो कभी भी किसी को हो सकती है जो काफी पीड़ादायक होती है आपको सबसे ज्यादा तकलीफ का सामना तब करना पड़ता है जब आप खाना खाने बैठते हैं खाने को चबाने के दौरान और जब आप खाने को निगलते हैं उस समय इतना दर्द होता है कि बिना भोजन के ही रह जाना ठीक है।


मुंह के छाले की अंग्रेजी टेबलेट नाम परंतु कभी-कभी कुछ लोग ऐसे हैं की इसे मामूली समस्या जानकर नजरअंदाज कर देते हैं और सोचते हैं कि यह अपने आप ठीक हो जाएगा। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि इसका इलाज करने में देर हुई तो कभी-कभी यह समस्या एक गंभीर रूप ले सकती है। इसका बेहतर उपाय यही है कि समय रहने पर इसका इलाज करवा लेना चाहिए।

मुंह के छाले क्या होते है : munh ke chhale kya hote Hain

वैसे तो मुंह के छाले को एक आम समस्या कहा जाता है परंतु यह काफी कष्टदायक होती है और यह हर किसी को कभी ना कभी हो ही जाता है। मुंह के छाले आपके गालों में, जीभ पर, होंठ और मसूड़े में भी हो जाता है। 

मुंह के छालों की संख्या एक से अधिक हो सकती है और देखने में यह सफेद और पीले कलर का घाव जैसा दिखता है और उसके आसपास हल्का लाल कलर हो जाता है और जब हम किसी से बात करते हैं या बोलते हैं तो हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मुंह के छाले को कई नाम से बोला जाता है जैसे- mouth ulcer, canker sores, और aphthous ulcer.

मुंह के छले कितने प्रकार के होते हैं? – Types of Mouth Ulcer in Hindi

कभी कभी मुंह के छाले हमे उतना परेशान नहीं करते, और वो अपने आप ठीक भी हो जाते है। परन्तु कुछ ऐसे छाले होते हैं जो जल्दी ठीक होने का नाम ही नहीं लेते। तो आइए जानते हैं मुंह के छालों के प्रकार जिन्हें तीन भागों में बांटा गया है।

छोटे छाले- छोटे छाले आकार में लगभग 3:00 से 10:00 मिली मीटर तक हो सकते हैं और यह नॉर्मल छाले होते हैं जो जल्द ही ठीक हो जाते हैं और ठीक होने के बाद कोई निशान भी नहीं रहता।

बड़े छाले- बड़े छाले छोटे छाले की तुलना में थोड़ा गहरे रंग के दिखाई पड़ते हैं और ये 10 मिलीमीटर से ज्यादा बड़े होते हैं तथा उन्हें ठीक होने में ज्यादा समय लग जाता है लगभग कुछ हफ्ते नहीं बल्कि महीने भी लग सकते हैं। और यह काफी पीड़ादायक होते हैं। जब ये ठीक हो जाते है तो उन जगहों पर निशान छोड़ जाते हैं।

हर्पेटिफोर्म छाले- जो छाले सबसे छोटे छाले होते हैं उनके समूह को हर्पेटिफोर्म छाले कहा जाता हैं। हर्पेटिफोर्म छाले काफी छोटे होते हैं लगभग दो से 3 मिली मीटर तक ही होते हैं इनकी संख्या एक बार में लगभग 100 तक हो सकती है और ठीक होने के बाद कोई निशान भी नहीं बचता।

मुंह के अंदर छाले होने के लक्षण- Symptoms of Mouth Ulcer in Hindi

  • मुंह के अंदर सफेद घाव जैसा दिखना
  • मुंह के अंदर जला और कटा हुआ महसूस होना
  • बुखार का जाना
  • मुंह के अंदर सुजा हुआ महसूस होना।

मुंह में छाले होने का कारण- Mouth Ulcer Causes in Hindi

मुंह में छाले होने के अनेकों कारण हो सकते हैं विटामिन की कमी के कारण भी यह समस्या पैदा हो सकती हैं।

  • पाचन तंत्र की गड़बड़ी
  • पेट के गरमी
  • कुछ दवाइयों का दुष्प्रभाव के कारण
  • खाते समय दांतो से गाल का कट जाना
  • हार्मोन का बदलाव
  • तंबाकू खैनी या सिगरेट ज्यादा पीना
  • अनुवांशिक
  • विटामिंस B की कमी
  • अधिक मसालेदार, तेल, मिर्च वाले भोजन का सेवन करना

मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम-mouth ulcer medicine in Hindi

मुंह के छाले आखिर क्यों होते हैं इसके कारण अब तो आप जान ही गए होंगे। अब हम जानेंगे किस का इलाज क्या क्या है तथा मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम क्या है तो आइए जानते हैं वह कौन सी दवाइयां है जिससे जीभ के छाले से छुटकारा पाया जा सके।

1. ओरासोर जेल (ORASORE)- ओरासोर एक जेल की फॉर्म में आता है। यह जेल तब काम करते हैं जब आपके सिर्फ मुंह में छाले हो गए हैं तो वहां बहुत अच्छा काम करता है। यदि कोई और समस्या है तो आप अपने एक बार डॉक्टर से दिखा ले। 

यदि छाले आपके होठों पर गाल के आसपास हो गए हैं तो आप इस ओरासोर जेल को किसी भी मेडिकल से मंगा लें और इसका प्रयोग करें काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

ओरासोर जेल लगाने की विधि

-सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें ताकि कोई गंदगी ना रहे।

-उसके बाद अपने उंगलियों पर ओरासोर जेल लेना है।

-और जिस स्थान पर छाले हो गए हैं उन जगहों पर उंगलियों की सहायता से उन्हीं जगहों पर लगाना है जहां छाले हुए हैं।

-जेल लगाने के बाद मुंह को बंद कर ले तथा कुछ भी ना बोले

-हो सके तो कुछ मौन बने रहें

-इस जेल को दिन में कम से कम 3 बार जरूर लगाएं।

2. मल्टीविटामिन की गोलियां(B complex)

मुंह के छाले होने सर आपको मल्टीविटामिंस की गोलियां जरूर खानी चाहिए जो बी कंपलेक्स ग्रुप की हो और साथ में विटामिन सी, folic acid और आयरन मिल जाए वही आपको लेनी हैं आप चाहे तो बीकासूल टेबलेट इससे रिलेटेड दवाइयां ले सकते हैं। 

विटामिन की गोली दिन में एक बार रात को खाना खाने के बाद और सोने से पहले लेना है।

3. माउथ वास(chlorhexidine mouth wash)

दोनों को लेने के बाद आपको एक माउथवॉश लेना है जिसका नाम है chlorhexidne mouth wash. जो एंटी माइक्रोबीयल पराबैटिक होता है। इ माउथ वास को दिन में दो बार करना है सुबह और शाम। और जब भी इसे करेंगे उसके आधे घंटे पहले और आधे घंटे बाद तक कुछ भी खाना पीना नहीं है।

नोट- सबसे पहले आपको माउथ वास को प्रयोग करना है उसके बाद जेल लगाना है और साथ में आपको मल्टीविटामिंस की गोलियां खाते रहनी हैं आप पाएंगे जल्द ही आपके मुंह के छाले ठीक होने लगेंगे।

मुंह में छाले की आयुर्वेदिक दवा का नाम-chhale ki ayurvedic dava

हो सकता है किसी स्थिति में अंग्रेजी दवा काम ना करें, और खाने से समस्या और बढ़ती जाए। और साथ ही मुंह तथा जीभ में आसनीह पीड़ा होती रहे। इसके साथ खाना पीना सब कुछ छूट जाए। और आपका शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगे तो आप आयुर्वेदिक दवा का सहारा ले सकते हैं जो इस प्रकार है-

फिटकरी- मुंह के छाले से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी को पानी में घोलकर कुल्ला कर सकते हैं या फिर फिटकरी को मुंह में लेकर चूसने से भी छाले ठीक हो जाते हैं।

हल्दी और शहद- दोनों का एक साथ मिलाकर छाले वाले स्थान पर लगाने से भी छाले कम हो जाते हैं।

अनार का छिलका- अनार के छिलके को पानी में उबालकर कुल्ला करने से भी काफी आराम मिलता है।

नीला थोथा- नीला थोथा को तवे पर भूनने के बाद उसे अच्छी तरह पीस लें, और स्थानों पर लगाये जाहां छाले पड़े हुए हैं। नीला थोथा जो आपको आयुर्वेदिक दुकानों पर आराम से मिल जाएगा।

मुंह के छाले होने पर क्या खाना चाहिए?

  1. मुंह के छाले हो जाने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि हम जो कुछ भी खाते हैं तो हमारे मुंह के अंदर काफी जलन और दर्द महसूस होता है। 
  2. कई लोगों का यह प्रश्न होता है कि मुंह के छाले हो जाने पर आखिर हमें क्या खाना चाहिए। 
  3. तो इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है, तीखी चीजों से बचना है, ज्यादा तली हुई चीजों को अवॉइड करना है
  4. यहां तक कि आपको कोई भी गर्म चीज को भी अवॉइड करना है, चाहे रोटी हो, सब्जी हो, दाल हो, चावल हो, चाय या कॉफी पीते हो, हमारा मतलब यह है कि आपको कोई भी गर्म चीजों को अवॉइड करना है।
  5. आपको कोशिश करना है कि केवल ठंडी चीजें ही खाएं। ताकि आपके जो छाले है वो जल्दी भर जाए।

जानिए किस विटामिन की कमी से मुंह में छाले होते हैं?

हमारे शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों का होना बहुत जरूरत होती है उनकी कमी होने के कारण आपके मुंह में छाले हो जाते हैं। विटामिन बी, आयरन, जिंक और फोलिक एसिड की कमी के कारण भी यह समस्या पैदा हो सकती है

इस आर्टिकल में आपको बताने का प्रयास किया है की मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम क्या है mouth ulcer medicine in Hindi. जिसमें हमने ORASORE Gel, मल्टीविटामिंस की गोलियां और माउथ वाश के बारे में के बारे में जिक्र किया है उम्मीद है इन दवाओं की मदद से आपको जीभ के छालों से जल्दी ही छुटकारा मिल जाएगा।

Post a Comment

0 Comments