दोस्तों इस आर्टिकल में हम उन लोगों के बारे में बात करने वाले हैं जो लोग इंटरनेट पर हमेशा सर्च करते हैं कि कोलगेट से पिंपल कैसे हटाए-Colgate se pimple kaise hataye पर उन्हें home ingradient मिल नहीं पाते, जिसके कारण वे लोग home remedies का इस्तेमाल कर नहीं पाते, तो इसके लिए हम आपको एक ऐसी home remedies के बारे में बात करेंगे जो आपके घरों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और वो इनग्रेडिएंट है टूथपेस्ट जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि टूथपेस्ट दांतो के लिए होता है तो इसके लिए आप घबराइए मत टूथपेस्ट दांतो के साथ-साथ हमारे स्किन की समस्या को सॉल्व करने के लिए भी होता है|
कोलगेट
से पिंपल कैसे हटाए-Colgate se pimple kaise hataye
तो आइए जानते हैं कि कोलगेट से पिंपल कैसे हटाए(Colgate se pimple kaise hataye)। जानकारी के लिए बता दें कि टूथपेस्ट में दो ऐसे इनग्रेडिएंट पाए जाते हैं जो आपके स्किन की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए सक्षम होते हैं।
पहला-Triclosan और
दूसरा-Peppermint Oil
लेकिन
हम टूथपेस्ट में केवल कोलगेट के बारे में बात करेंगे। आप चाहे तो टूथपेस्ट में
किसी और ब्रांड का टूथपेस्ट इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन आपको ध्यान देना है कि जो भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें वह
सफेद कलर का हो और फेवरलेस हो।
पिंपल्स
को दूर करने का घरेलू उपाय-colgate se pimple kaise hataye
Colgate se pimple kaise hataye हम ऐसे 5 घरेलू उपाय के बारे में जानेंगे जिसकी
मदद से पिंपल को मिटाने में हेल्प मिल सकेगी। तो आइए शुरु करते है पहली रेमेडीज
से-
1. Pimple spot treatment- मुंहासों का इलाज
इस
ट्रीटमेंट को तैयार करने के लिए आपको चाहिए आधा चम्मच टूथपेस्ट और आधा चम्मच
एलोवेरा जेल। इन दोनों ingredient
को किसी bowl में अच्छे से मिला लीजिए और उसका पेस्ट
तैयार कर ले, और इस पेस्ट को किसी ईयरबेड या उंगली
की सहायता से अपने पिंपल्स के ऊपर लगा ले और उसे 3 से 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दे। उसके बाद साफ
कर दे, spot treatment को आप दिन में दो से तीन बार कर सकते
हैं।
For best
result
Colgate se
pimple kaise hataye इसका
बेस्ट रिजल्ट पाने के लिए रात को जरूर करें, इससे
आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे। इसमें जो triclosan होते हैं वह पिंपल को सुखाने का काम करते हैं। Peppermint Oil त्वचा की सतह को ठंडक देता है और
एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है जिसकी वजह से हमारा पिंपल जल्दी समाप्त
हो जाता है।
2. Blackheads and whiteheads removal- ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स निकालना
इसमें
मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको चाहिए आधा चम्मच टूथपेस्ट, 1/4 चम्मच नमक और थोड़ा पानी। टूथपेस्ट और
नमक को एक साथ किसी bowl या किसी बर्तन में अच्छे से मिला लीजिए
और उसमें पानी की बूंदे धीरे-धीरे डालकर चलाते रहे, जब अच्छे से तीनों मिलकर क्रीम की तरह तैयार ना हो।
इस
पेस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को steaming कर ले,
steaming करने
के लिए किसी साफ कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर blackhead और whitehead
एरिया पर हल्का हल्का टैप करें।
कुछ लोगों के नाक पर या उसके चारों तरफ काले धब्बे हो जाते है यदि आप उन्हें मिटाना चाहते है तो कोलगेट को लगाने के बाद आपको उसके फायदे अवश्य मिलेंगे।बस केवल आपको ऊपर बताए गए स्टीमिंग टिप्स को फॉलो करना है।
Steaming करने से त्वचा के छिद्र खुल जाएंगे, जिससे ब्लैकहेड और वाइटहेड एरिया को
रिमूव करने में काफी हेल्प मिल जाएगी। इसके बाद तैयार पेस्ट को उंगलियों की सहायता
से whiteheads और blackheads वाली जगहों पर 10
मिनट तक मसाज करें। इससे आपको ब्लैकहेड और वाइटहेड्स को रिमूव करने में काफी मदद
मिलेगी।
टूथपेस्ट
exfoliator की तरह काम करता है जिसकी वजह से
ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, और cells जो भी है उन्हें रिमूव होने में काफी हेल्प मिलती है। ऐसा करने के
बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर ले, ठंडे
पानी से मुंह धोने से आपके pores बंद
हो जाएंगे, जिससे भविष्य में दोबारा blackheads और whiteheads की समस्या नहीं आएगी।
3. Lip Exfoliation- फटे होंठों का इलाज
Colgate se pimple kaise hataye हमारी
तीसरी होम रेमेडीज है लिप एक्सफोलिएशन, जब
भी सर्दी का मौसम आ जाता है तो होंठ फट जाते हैं, इसके लिए हम एक छोटा सा घरेलू उपाय करेंगे। इसके लिए आपको चाहिए 1/4 चम्मच टूथपेस्ट और 1/4 चम्मच चावल का आटा।
इन दोनों को एक कटोरी में मिलाकर बेस्ट तैयार कर लेना है। उसके बाद पेस्ट को उंगलियों की सहायता से 3 से 4 मिनट तक अपने होंठ पर मसाज करें। इसके लिए अपने होंठ को pout position में करके होंठ के कॉर्नर पर अच्छे से मसाज करें।
इससे
कॉर्नर पर दाग धब्बे दूर हो जाएंगे, उसके
बाद पानी से धो लेंगे, या कपड़े की सहायता से साफ लें।
इस
विधि को केवल मात्र एक बार करने से ही आप देखेंगे कि आपके होंठ कितने मुलायम हो गए
हैं। अपने होंठ को मॉइश्चराइज करने के लिए लिप बाम लगा ले, आप चाहे तो इसकी जगह नारियल तेल या कोई
बाम लगा सकते हैं।
4. Nail Cleaning- कोलगेट से नाखून की सफाई
हमारे चौथी होम रेमेडीज है nail Cleaning, कई लोगों को देखा जाता है कि उनके नाखून पीले पड़ जाते हैं जिसकी वजह होती है घर में तरह-तरह के काम करना या फिर कई प्रकार के नेलपॉलिश इस्तेमाल करने से। तो हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जिसकी सहायता से घर बैठे नाखून को साफ कर पाएंगे।
इसके
लिए हम लेंगे 1/4 चम्मच टूथपेस्ट और 1/4 (एक चौथाई )नींबू का रस।अब इन दोनों को एक कटोरी
में मिक्स कर लेंगे, तत्पश्चात इस पेस्ट को अपने नाखूनों पर
लगाकर 5 मिनट तक वैसे ही छोड़ दें, 5 मिनट इंतजार करने के बाद अपने नाखूनों
को पानी में गीला कर लें,
और
किसी ब्रश की सहायता से लगभग 3
मिनट तक स्क्रब करें। ऐसा करने के बाद अपने नाखूनों को पानी से धो दें, और अपने हाथों में मॉइश्चराइज लगा ले।
ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें, इससे
आपका बेहतर रिजल्टदे खने को मिलेगा।
5. Dark spot removing- काले धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
हमारा
पांचवा होम रेमेडीज है छोटे-मोटे डार्कस्पॉट को मिटाने के लिए, उसके लिए1/4 चम्मच टूथपेस्ट, आधा चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ी मात्रा
में हल्दी। तीनों को एक कटोरी में लेकर उनका पेस्ट बना लें। और जहां-जहां आपके
चेहरे पर छोटे-मोटे डार्कस्पॉट हैं, उंगलियों
की सहायता से लगाकर रात भर सो जाएं।
सुबह उठकर साधारण पानी से साफ कर लें। आप इस होम रेमेडीज को हफ्ते में तीन से चार बार जरूर ट्राई करें।आपको इसके बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे।टू थपेस्ट के साथ एलोवेरा जेल और हल्दी तीनों मिलकर आपके स्किन पर जो भी छोटे-मोटे डार्कस्पॉट हैं उन्हें मिटाने में काफी मदद करेंगे।
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताने का प्रयास किया है की कोलगेट से पिंपल कैसे हटाए-Colgate se pimple kaise hataye और इस होम रेमेडीज का इस्तेमाल कैसे करना है, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।
0 Comments