फेस मेकअप करने का तरीका- makeup kaise kare gharelu upay in hindi

फेस मेकअप करने का तरीका | makeup kaise kare gharelu upay in hindi- (rozana makeup kaise kare) अपने मेकअप को लेकर की क्या करें कि हमारा लुक सबसे अच्छा और बेहतर दिखे, और शायद यह सोचना गलत नहीं है, tips for makeup in hindi,rozana makeup kaise kare,step by step face makeup karne ka upay.

फेस मेकअप करने का तरीका-makeup kaise kare gharelu upay in hindi


फेस मेकअप करने का तरीका: makeup kaise kare gharelu upay in hindi कई लोग मेकअप को लेकर परेशान रहते हैं। यदि उन्हें किसी पार्टी में जाना हो, शादी में या फिर किसी के बर्थडे में जाना हो, तो हमें ख्याल आता है अपने मेकअप को लेकर की क्या करें कि हमारा लुक सबसे अच्छा और बेहतर दिखे, और शायद यह सोचना गलत नहीं है। क्योंकि हर इंसान यही चाहता है कि हम सबसे अलग और सुंदर दिखे।


तो दोस्तों घबराइए मत हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी और पार्टी में आप बेहतर दिखेंगे।


1- चेहरे का मेकअप

सामग्री
  1. दो बड़ा चम्मच अंगूर के बीज के तेल
  2. दो चम्मच विज वैक्स  
  3. एक चम्मच व्हाइट माइका पाउडर

बनाने का तरीका

किसी एक बर्तन में पानी डालकर उसे गर्म करें, और उस बर्तन के ऊपर एक और बड़ा कटोरा रखें, तथा उसमें पूरी सामग्री को डाल दें, और पूरी तरह पिघलने तक इंतजार करें, और उसे अच्छी तरह मिलाएं, तथा चलाते रहें, उसके बाद पूरे सामग्री की मेकअप टीनपेन में डाल दीजिए। जब मिश्रण सेट हो जाए, तो इसका मतलब है।

“makeup kaise kare” वह मेकअप के प्रयोग के लिए तैयार है। यदि आप चाहते हैं कि वह सेट हो जाए, तो उसे ढक करके छोड़ दें, ताकि वह अच्छे से सेट हो जाए तत्पश्चात उस मिश्रण सामग्री को 1 से 2 घंटे तक रहने दे, उसके बाद बेहतर और खूबसूरत लुक देने के लिए तैयार है।

इस मेकअप का प्रयोग करने से पहले चेहरे की अच्छी तरह सफाई कर लें, आप चाहें तो कोई फेसवास का प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-

2- आंखों का मेकअप

आंखों का मेकअप करने के लिए कंसीलर का प्रयोग किया जा सकता है। (Makeup kaise karen gharelu upay) इससे आंखों के निचले हिस्से में अधिक किया जा सकता है, क्योंकि थोड़ा जो कालापन है वह मेकअप से दूर हो जाएंगे। ज्यादातर किसी की पहली नजर आपके आंखों पर ही जाती है। जिसके कारण आंखों की खूबसूरती एक खास मायने रखती है।

देखा जाता है कि अक्सर लड़कियां आंखों का मेकअप बाद में करती हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। आंखों का मेकअप सबसे पहले कर लेना चाहिए। क्योंकि बाद में लिपस्टिक और पूरे चेहरे पर मेकअप करने में आसानी होती है।

इसे भी पढ़ें-

3- होठों का मेकअप

आंखों का मेकअप हो जाने के बाद लिपस्टिक का प्रयोग करना चाहिए। होठों पर लिपस्टिक हमेशा फाउंडेशन प्राइमर इत्यादि का यूज करने से पहले लगाना चाहिए। इसके बाद अपने चेहरे पर ऊपर बताए गए मॉइस्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-

फेस मेकअप करने का तरीका-makeup kaise kare gharelu upay in hindi


4- कई लोगों को चेहरे पर पिंपल और गड्ढे होते हैं| तो इसके लिए ceausiller से भर दे, उसके बाद पैन केक या फाउंडेशन को स्पुंच से पूरे चेहरे पर लगाएं|

5- 2 मिनट बाद कंपैक्ट पाउडर को लगाना है| उसके बाद airbro पेंसिल की सहायता से airbro को दर करें|

6- आय शैडो वेश अपने कपड़े के रंग के मुताबिक चुनना चाहिए| तब eyeliner लगाकर मसकारा प्रयोग करें, और अपने गालों पर उसी रंग का ब्लशर लगाएं|

7- यदि आप सावला या थोड़े काले हैं, तो हल्के कलर का लिपस्टिक का चुनाव करें| यदि आप गोरे हैं तो डार्क लिपस्टिक शेड को ही लगाना चाहिए|

8- बालों को तो आप अपने पसंदीदा मुताबिक ही बनाना है| जिससे आपके ऊपर बढ़िया दिखे| उस हेयर स्टाइल का चुनाव करें, इससे आप सुंदर और खूबसूरत दिखेंगी|

9- मेकअप पूरा हो जाने के बाद चेहरे को हाथ से नहीं छूना चाहिए| इससे आपका मेकअप खराब हो सकता है|

10- कभी-कभी देखा जाता है कि जिनका कलर सावला होता है| वे लोग अधिक मात्रा में फाउंडेशन का इस्तेमाल कर लेती हैं, गोरा रंग पाने के लिए| जिसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है, और सामने वाले को समझ में आ जाता है कि आप अधिक मात्रा में फाउंडेशन यूज़ किया है|

इसे भी पढ़ें-

11- फाउंडेशन प्रयोग के समय थोड़ा गले पर भी लगाना चाहिए| जिससे आपका फेस और गला का रंग समान दिखे| ऐसा कदापि ना करें कि फेस का रंग और गले का रंग अलग-अलग दिखाई दे|

12- लाइट और साधारण मेकअप देखने में ठीक लगता है| इसलिए हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए| हां अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में जाना है, तो हैवी मेकअप कर सकती हैं, और साधारण जगहों पर लाइट और सिंपल मेकअप बेटर रहेगा|

फेस मेकअप करने का तरीका | makeup kaise kare gharelu upay in hindi- (rozana makeup kaise kare) अपने मेकअप को लेकर की क्या करें कि हमारा लुक सबसे अच्छा और बेहतर दिखे, और शायद यह सोचना गलत नहीं है, tips for makeup in hindi,rozana makeup kaise kare,step by step face makeup karne ka upay

13- आप अपने आप समझ सकते हैं कि आप किसी से मिलने जा रहे हैं, या फिर ऑफिस में काम करने जा रहे हैं, और दुल्हन वाला मेकअप करके जाओगे तो कैसा लगेगा| सब लोग आपका मजाक उड़ाने लग जाएंगे| इसलिए आपको जगह को ध्यान में रखकर ही मेकअप करना चाहिए|

VIDEO- फेस मेकअप करने का तरीका- makeup kaise kare gharelu upay in hindi


फेस मेकअप करने का तरीका - makeup kaise kare gharelu upay in hindi दोस्तों हमने आपको बताया कि मेकअप कैसे करें और यदि आप इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हैं तो आपको कभी भी मेकअप से संबंधित दिक्कत या शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी|

धन्यवाद !

इसे भी पढ़ें-

Post a Comment

1 Comments