चेहरे के अनचाहे बाल को हटाने के घरेलू नुस्खा, चेहरे के बाल कैसे हटाए , Chehre ke baal kaise hataye gharelu upay - यकीन नहीं होगा कि पुराने घरेलू चूल्हे की राख के प्रयोग से आपके बाल कैसे गायब हो जाएंगे और आपको इसका पता भी नहीं चलेगा और चेहरा मुलायम और चमकदार दिखने लगेगा , Chehre ke anchahe baal kaise hataye gharelu nuskhe in hindi, anchahe balo ko hatane ka tarika bataiye.
चेहरे
के अनचाहे बाल को हटाने के घरेलू नुस्खा|Chehra ke baal kaise hataye gharelu upay
चेहरे
के अनचाहे बाल को हटाने के घरेलू नुस्खा | Chehra ke baal kaise hataye gharelu
upay - इस नुस्खे में हम
जानेंगे एक बहुत ही पुराने घरेलू उपाय के बारे में, जिससे
कि आपके Face के Hair को Remove करने में हेल्प मिलेगी| इसके प्रयोग से जो फेस के हेयर होते हैं वह बहुत
ही आसानी से रिमूव हो जाते हैं और उनकी बार-बार बढ़ने की क्षमता कम हो जाती है। इस नुस्खे का प्रयोग करने के लिए हम राख का
इस्तेमाल करेंगे, जो गोबर के उपले
होते हैं। उनको जलाने के बाद
जो राख तैयार होती है, उसी को हमें प्रयोग
में लाना है। chehre ke anchahe baal kaise hataye
उपयोग करने की विधि - Chehra ke baal kaise hataye gharelu upay
हमें
उस राख को लेनी है और उस जगह पर
इस्तेमाल करना है जहां से आपको अपने हेयर को रिमूव करना है। जैसे आपके होंठों के
ऊपर या
साइड लॉक्स (Sidelock) की
एरिया पर या फिर अपने चेहरे पर जहां
से आपको हेयर
को हटाना है।
इसके लिए आपको थोड़ी
मात्रा में राख को लेना है और जिन जगहों से हेयर की ग्रोथ ज्यादा हो उन जगहों पर राख से
रगड़े लगभग 10 से 15 मिनट
तक राख में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं। जिसके कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है और
वह बहुत ही आसानी से रिमूव हो जाते हैं। रगड़ने
के बाद आपको उन वालों को जो plucker होता
है। Plucker के माध्यम से उन बालों को खींचते हुए सभी को
निकाल दें।
इस तरह से बहुत ही
आसानी से बाल रिमूव हो जाएंगे और आपको बिल्कुल दर्द महसूस नहीं
होगा। इस नुस्खे को करने के बाद अपने चेहरे को ठंडे
पानी से धो लीजिए और गुलाब जल का इस्तेमाल कर लीजिए।
याद रहे कि आपको 30
मिनट तक कोई भी प्रोडक्ट या मॉइश्चराइजर का प्रयोग नहीं करना है। आधे घंटे बाद डेली रूटीन के हिसाब से
आप चाहें तो अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल या जो भी आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते
हो उसे प्रयोग कर सकते हैं “Chehra ke baal kaise hataye gharelu upay”
इस प्रकार रात के
इस्तेमाल से अपने चेहरे के हेयर की जो ग्रोथ होते हैं। उन्हें आप रोक सकते हैं। यह नुस्खा तब करना है जब आपके फेशियल हेयर्स दोबारा
उगाने लगे। निरंतर
इस नुस्खे के प्रयोग से आपके फेशियल हेयर की ग्रोथ कम हो
जाएगी और आपके हेयर आने कम हो जाएंगे। तो इस
नुस्खे को जरूर आजमाएं।
इसे भी पढ़ें-
फिटकरी और गुलाब जल
इसे तैयार करने के
लिए आपको एक छोटे बर्तन में दो चम्मच गुलाब जल लेना है और उसमें थोड़ी मात्रा में फिटकरी को डालकर मिला
देना है। अच्छी तरह मिल जाने के बाद , उसे रुई का इस्तेमाल से
अपने चेहरे पर लगाएं और उसे लगभग 20 मिनट
तक छोड़ दें। सुख जाने के बाद उसको गुनगुने पानी से साफ कर दें।
मसूर दाल और आलू का पेस्ट
“चेहरे के अनचाहे बाल को हटाने के घरेलू
नुस्खा” में मसूर
दाल और आलू का प्रयोग किया जा सकता है इसके लिए मसूर दाल को रात में भिगोकर छोड़ दें। सुबह उसमें से पानी को
निकाल कर दाल को पीस लें, और उसमें मैक्स किया हुआ आलू को डाल दें, और साथ ही एक चम्मच शहद में थोड़ी मात्रा में नींबू के रस को मिला देना है, और पूरे मिश्रण को अपने चेहरे पर 30 मिनट तक छोड़ दें। सुख जाने के बाद कपड़े की सहायता से उसे छुड़ा ले, और पानी से धो लीजिए।
शहद और सुखी खूबानी- Chehra ke baal kaise hataye gharelu
upay
इस पेस्ट को तैयार
करने के लिए हम शहद और खुबानी का इस्तेमाल करेंगे। खुबानी को दानेदार पीसकर उसमें थोड़ी मात्रा में शहद मिला मिला ले, और उसे चेहरे पर लगा लीजिए। थोड़ा
सूखने के बाद उसे 15 से 20 मिनट तक स्क्रब करें, और पानी से साफ कर दें।
चेहरे के बाल को हटाने के लिए जौ (Barley) का इस्तेमाल
जौ से चेहरे के बाल को हटाने का एक प्रचलित उपाय है। इस पोस्ट को तैयार करने के लिए जौ, नींबू और दूध
को एक साथ मिला कर उसका पेस्ट तैयार कर लीजिए, और उसे अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे तक छोड़
दीजिए तत्पश्चात गुनगुने पानी से साफ कर दें। इसके इस्तेमाल से बाल हटाने के साथ-साथ चेहरे की नमी को बदलकर
मुलायम तथा चमकदार बना देता है।
चना के आटे(चेहरे के अनचाहे बाल को हटाने के घरेलू नुस्खा)
चने का इस्तेमाल आप
बाल को रिमूव करने के लिए भी प्रयोग में ला सकते हैं, और यह आपके घरों में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इसके लिए दो चम्मच चने का आटा, 2.5 चम्मच दूध और आधा छोटा चम्मच हल्दी को एक साथ मिलाकर उनका पेस्ट तैयार कर ले, और उसे अपने चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ करना कर लें।
दोस्तों
हमारे बताए गए इस नुस्खे का प्रयोग (चेहरे
के अनचाहे बाल को हटाने के घरेलू नुस्खा - Chehra ke baal kaise hataye gharelu upay) यदि
सही ढंग से किया जाए तो आपको जरूर लाभ मिलेगा तथा आपके चेहरे के बालों की समस्या
से छुटकारा जरूर मिल जाएगा।
0 Comments