Mota hone ki tablet [Top 3] dawa ka name-वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा का नाम

Mota hone ki tablet(dawa) ka name-वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा का नाम


इस लेख में हम जानेंगे वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा का नाम क्या है मतलब Mota hone ki tablet ka name दोस्तों जिस प्रकार लोग अपने मोटापे को लेकर परेशान रहते हैं और तरह-तरह के उपाय और दवाओं का इस्तेमाल करते हैं कि कैसे भी हो हमारा वजन कम हो जाए ठीक उसी प्रकार हमारे बहुत सारे लोग हैं जो अपने दुबलेपन से परेशान है और वह भी मोटा होने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढते रहते हैं कि मैं कैसे अपना वजन बढ़ा सकूं ताकि मैं भी थोड़ा मोटा और स्मार्ट दिखने लगू।


शरीर पतला होने के नुकसान-Mota hone ki dawa


शरीर जब पतला होता है तो हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कपड़े पहनने के बाद भी स्मार्ट ना दिखना अपने से मोटे लोगों के सामने शर्मिंदगी महसूस करना इत्यादि कभी-कभी दोस्तों की बातों का सामना करना और कुछ लोग तो आपको माचिस की तीली बोलकर भी चिढ़ाते हैं।


मोटा होने का मतलब यह नहीं है कि आपका पेट पूरा निकल जाए और आप भद्दा दिखने लगे, वजन बढ़ाने का मतलब यह है कि आपका शरीर फिट देखें ना ही ज्यादा पतला और ना ही ज्यादा मोटा, तो दोस्तों इसके लिए आप चाहे तो घरेलू उपाय, आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।


मोटा होने के लिए घरेलू उपाय तो बेस्ट है लेकिन आपको इसके लिए काफी समय देना पड़ेगा और डाइट का भी विशेष ध्यान देना होगा, परंतु आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल करने से आपको उसका रिजल्ट जल्द मिलना शुरू हो जाता है। इस आर्टिकल में हम केवल Mota hone ki tablet के बारे में जानेंगे कि आखिर वह कौन सी दवा है जो हमें दुबलेपन से छुटकारा दिला सकती है।


शरीर दुबला-पतला होने का क्या मतलब हैं? (What is under-weight meaning in hindi)


कुछ लोगों को यह भी पता नहीं कि शरीर दुबला पतला होने का क्या मतलब है यानी कि आपका शरीर अंडरवेट है। यदि आपका शरीर अंडरवेट में है जिसका मतलब है कि आपके शरीर का वजन आपके उम्र के हिसाब से कम है यानी कि एक स्वस्थ व्यक्ति का वजन जितना होना चाहिए उससे आपका वजन कम है।


शरीर का वजन कम होने का कारण (Reasons of being under-weight in hindi)


ईटिंग डिसऑर्डर- शरीर का वजन कम होने का कारण ईटिंग डिसऑर्डर हो सकता है। हमारे गलत खानपान, बिगड़ी दिनचर्या, पौष्टिक आहार की कमी तथा पाचन शक्ति का बिगड़ जाना। यदि इन्हें ठीक कर लिया जाए तो वजन बढ़ाने में आसानी हो सकती है।


डायबिटिज– शरीर का वजन कम होने के पीछे डायबिटीज की बीमारी हो सकती है क्योंकि ऐसे रोगियों को बार-बार यूरिन जाने की परेशानी रहती है तथा अधिक प्यास, अचानक वजन कम हो होना, थकान महसूस होना, घाव जल्दी न भरना, हाथ पैर सुन्न हो जाने जैसी समस्या रहती है।


तनाव- तनाव एक ऐसा मूड डिसऑर्डर है जिसमें व्यक्ति को उदासी, चिंता, चिड़चिड़ापन, कम या अधिक नींद लगना, निराश की भावना रहती है जिसके कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और शरीर का वजन घटने लग जाता है।


लिवर की बीमारी- आपका लीवर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि लीवर का कार्य आपके शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकाल कर भोजन का पाचन ठीक तरह से करना होता है।


धूम्रपान या नशा- नशा करने वाले व्यक्तियों का भी वजन घटने लग जाता है क्योंकि नशा करने वाले लोगों को भूख का आभास कम हो जाता है जिसके कारण वजन कम हो जाता है।


अन्य कारण


  • थायराइड की समस्या
  • टीवी की बीमारी
  • आंतों में सूजन
  • कैंसर से संबंधित बीमारियां
  • फेफड़ों की बीमारियां
  • एचआईवी/ ऐड्स


वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा का नाम- Mota hone ki tablet ka name


वजन बढ़ाने के लिए आपको बहुत सारी दवाइयां बाजारों में मिल सकती हैं। जो दुबलेपन से छुटकारा दिलाने का दावा करती हैं। परंतु आपके लिए हमारी दृष्टि से कुछ आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवाइयां है। Mota hone ki tablet (dawa) जिनकी सहायता से अपना वजन बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी दवाइयां हैं।


शतावर चूर्ण


शतावर चूर्ण शरीर की कमजोरी को दूर करने का है बेहतरीन पाउडर है जो वजन बढ़ाने और अविकसित शरीर के अंगों के विकास में बहुत सहायता करता है।


इसका उपयोग आदमी हो या औरत दोनों लोग कर सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। शतावर चूर्ण दुबलेपन से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ शरीर के अंदरूनी अंगों के विकास में फायदेमंद होता है।


शतावरी चूर्ण का इस्तेमाल कैसे करें


शतावरी चूर्ण का इस्तेमाल करना काफी आसान है यदि आप वास्तव में अपना वजन सही तरीके से बढ़ाना चाहते हैं तो मैं आपको एक बेहतर तरीका बताने वाला हूं यदि आप इसको इमानदारी से फॉलो करते हैं तो यकीन मानिए आपको बहुत लाभ होगा।


हम आपको बताएंगे कि आपको डेली दिनचर्या में क्या खाना है और कैसे खाना है। दोस्तों यदि आपका शरीर बहुत ज्यादा दुबला पतला है तो आपको सुबह के समय लेना है बनाना शेक (केला जूस)।


केला जूस में दूध आपको फुल क्रीम लेना है और दो केला मिलाना है आप चाहे तो उसके साथ बादाम, काजू, किसमिस, अखरोट जो पसंद हो आप उसमें मिला सकते हैं। और उसका बनाना शेक तैयार कर ले,


बनाना शेक को आपको रोज सुबह के समय पीना है। और रात के समय सोने से पहले एक चम्मच शतावर चूर्ण खा लेंगे, उसके बाद एक गिलास हल्का गर्म दूध पी लेना है। याद रहे शतावर चूर्ण को दूध में मिलाकर नहीं पीना है।


आप पाएंगे कुछ ही दिनों में बहुत ही ज्यादा प्रभावित करेगा और बहुत जल्द ही आपका वजन बढ़ने लगेगा। आप केवल बस यह दो चीजें कर लो।


अश्वगंधा चूर्ण


अश्वगंधा चूर्ण खाने के अनेकों फायदे हैं। इसके उपयोग से शरीर की कमजोरी दुबलापन दूर होने के साथ-साथ आपका पाचन क्रिया भी मजबूत होती हैं।


इसके उपयोग से शरीर में जान और ताकत आ जाती है साथ ही शरीर की दुर्बलता, आलस और थकान दूर करना, सेक्सुअल  समस्याओं को दूर करना तथा स्टेमिना बढ़ाने के साथ-साथ जो कुछ भी खाते हैं वह शरीर को लगने लगता है।


अश्वगंधा चूर्ण उपयोग करने का तरीका


अश्वगंधा चूर्ण मोटापा बढ़ाने का काम तो करता ही है साथ ही इम्यूनिटी को बढ़ाने में, दुर्बलता दूर करने में, शरीर में एनर्जी और स्टैमिना के पावर बढ़ाने में, थकान और आलस्य को दूर करने में, पाचन शक्ति मजबूत करने में तथा मसल्स को बढ़ाने में हमारी पूरी तरह सहायता करता है।


अश्वगंधा चूर्ण प्रयोग करने की विधि


मोटापा बढ़ाने के लिए अश्वगंधा चूर्ण काफी फायदेमंद साबित होता है इसके प्रयोग करने की विधि रात्रि में खाना खाने के बाद सोने से पहले एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण को खाने के बाद एक गिलास दूध पी लेना लें। इन आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह-परामर्श जरूर कर ले।


अश्वगंधा चूर्ण जब भी शुरू करें तो ऊपर बताए गए बनाना शेक के साथ अपनी पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स को शामिल अवश्य करें। तो ज्यादा लाभ मिलेगा। और जल्द ही अपने दुबले पतले शरीर से छुटकारा पा सकेंगे।


चवनप्राश

आप लोगों में से ऐसे कई लोग होंगे जो प्रतिदिन चवनप्राश का सेवन जरूर करते होंगे, लेकिन उन्हें पता नहीं होगा कि इससे वजन भी बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि आप इसका जब सेवन करने लग जाते हैं तो आपकी भूख धीरे-धीरे बढ़ने लगती हैं। जिसके कारण आप ज्यादा से ज्यादा भोजन का सेवन करने लग जाते हैं। और कुछ दिनों के बाद आप महसूस करेंगे कि आपके वजन में फर्क आना शुरू हो गया है।


पौरूष जीवन कैप्सूल-Paurush jivan capsule


पौरुष जीवन कैप्सूल एक बहुत ही ज्यादा डिमांडिंग कैप्सूल है। बहुत लोग हैं जो इसे प्रयोग करते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो इनका सही इस्तेमाल करने का तरीका नहीं पता था और शायद इनके फायदे के बारे में भी पता नहीं होता कुछ लोग तो सोचते हैं कि इसे खाने के बाद हम अपनी स्टैमिना और बॉडी बना लेंगे।


पौरूष जीवन कैप्सूल को बनाने वाली कंपनी का नाम है (D Pharmacy's). पौरूष जीवन कैप्सूल को खरीदने पर एक डब्बे में 10x6 आता है जिसमें 60 कैप्सूल होते हैं।


पौरूष जीवन कैप्सूल आपकी बॉडी को नहीं बनाता, परंतु इस कैप्सूल को लेने के बाद आपके शरीर में एंजाइम को बढ़ावा देता है, और जो गैस की समस्या है वह समाप्त हो जाती है। जब आपकी गैस की समस्या समाप्त हो जाएगी, तो आपको भूख लगने लगेगी। जिसके कारण आप का पाचन सिस्टम ठीक हो जाएगा। उसके बाद जो कुछ भी आप खाएंगे वह पच जाएगा। और भोजन को जल्दी पचाने में भी मदद करेगा।


पौरुष जीवन कैप्सूल खाने का बाद आपकी भूख बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिसके कारण आप ज्यादा से ज्यादा भोजन खाने लग जाते हैं। जो आप पहले भोजन करते थे उससे दोगुना खाने लगेंगे।


इस कैप्सूल को लेने के बाद जो भी न्यूट्रिशन खाएंगे तो उसका आपको भरपुर लाभ मिलेगा। और आपका शरीर धीरे-धीरे ग्रोथ होना शुरू हो जाएगा। तथा वजन भी बढ़ने लगेगा। Weight gain पौरूष जीवन कैप्सूल बहुत जल्द ही कराता है क्योंकि जो भी आप खाते हैं उसका पूरा पूरा फायदा मिल जाता है।


दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा का नाम क्या है Mota hone ki tablet ka name (शतावर चूर्ण, पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण और पौरूष जीवन कैप्सूल) ‌जिसमें हमने तीन आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में चर्चा किया है। उम्मीद है आपको दुबलेपन से छुटकारा मिल जाएगा।

अस्वीकरण

(यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के लिए है अधिक जानकारी के लिए किसी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। NaroHealth Tips इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदार नहीं लेता)

Post a Comment

0 Comments