Full body health checkup me kya hota hai: फुल बॉडी चेकअप में क्या होता है, price टेस्ट लिस्ट

Full body health checkup me kya hota hai: फुल बॉडी चेकअप में क्या होता है, price टेस्ट लिस्ट

Full body health checkup आजकल लोग अपने जीवन में इतने व्यस्त हो चुके हैं कि अपने स्वास्थ्य पर कुछ खास ध्यान नहीं दे पाते और छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं जो उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई बीमारियों का कारण बन जाता है। इसलिए हम सभी का फर्ज है कि अपने स्वास्थ्य से जुड़ी हर समस्याओं पर विशेष ध्यान दे। फुल बॉडी हेल्थ चेकअप का अर्थ मनुष्य के शरीर का साधारण परीक्षण, जो किसी बेहतर डॉक्टर के माध्यम से होता है।

इस प्रकार के चेकअप के माध्यम से हमारे शरीर के बेसिक अंगों का परीक्षण किया जाता है जैसे- ब्लड टेस्ट, शुगर, हिमोग्लोबिन, थायराइड, किडनी जांच इत्यादि। इस प्रकार अब हम जानेंगे फुल बॉडी चेकअप क्या होता है और क्यों जरूरी है फुल बॉडी चेक अप।

फुल बॉडी चेकअप क्या होता है? What is full body health checkup in hindi?

5फुल बॉडी चेकअप एक निवारक स्वास्थ्य जांच है जो समय-समय पर स्वास्थ्य मूल्यांकन के लिए की जाती है। आम तौर पर, इसमें रक्त परीक्षण, मूत्र परीक्षण और स्कैन का उपयोग करके शरीर के विभिन्न अंगों के कामकाज की जांच करना शामिल होता है। फुल बॉडी चेकअप का मुख्य उद्देश्य किसी भी रोग के होने से पहले उसका शीघ्र निदान और रोकथाम करना है।


क्यों जरूरी है फुल बॉडी चेकअप? (Full body health checkup in hindi)

पूरे शरीर की जांच जाने की full body health checkup कई मायने में किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं आखिर क्यों इसकी जरूरत पड़ती है।
  • अगर आप पूरे शरीर की जांच यानी कि full body health checkup करवा लेते हैं तो आपको जानकारी प्राप्त हो जाती है कि आप स्वास्थ्य संबंधी फीट हैं या नहीं
  • अगर आप किसी बीमारी के चपेट में आने वाले हैं या फिर वह बीमारी शुरुआती दौर में है, तो उसकी जानकारी आपको पहले मिल जाते हैं।
  • कोई जेनेटिक बीमारी है तो भी आपको जानकारी मिल जाती है
  • उम्र ढलने के साथ-साथ भविष्य में आने वाली बीमारी की भी जानकारी मिल जाती है।
  • जरूरत के अनुसार किसी भी वैक्सीन की जानकारी मिल जाती है।
  • पूरी बॉडी को चेकअप करवाने के पश्चात जानकारी मिल जाती है कि आप सही डाइट और वर्कआउट को फॉलो कर रहे हैं या नहीं।

Full body health checkup me kya hota hai: फुल बॉडी चेकअप में क्या होता है, price टेस्ट लिस्ट

सामान्य तौर पर किए जाने वाले हेल्थ बॉडी चेकअप (full body checkup in Hindi)

ब्लड टेस्ट- ब्लड टेस्ट सबसे पहला और महत्वपूर्ण टेस्ट में से एक है क्योंकि जब भी आप बीमार पड़ते हैं तो डॉक्टर सबसे पहले आपको ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह जरूर देते हैं इसकी मदद से हिमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, ब्लड शुगर का लेवल, कोलेस्ट्रॉल का लेवल की जानकारी का पता चल जाता है।

डायबिटीज की बीमारी- यदि कोई व्यक्ति मधुमेह जैसी बीमारी सेेे पीड़ित है तो उसे FBS जैसेे टेस्ट करवानेे चाहिए ताकि उनका शुगर लेवल का पता चल सके।

यदि टेस्ट करवाने के बाद टेस्ट की वैल्यू कम या ज्यादा आता है तो किसी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

थायराइड की जांच- जो लोग थायराइड की बीमारी से परेशान है उन्हें डॉक्टर के द्वारा हर महीने टेस्ट करवा ने की सलाह दी जाती हैं और जिन्हें थायराइड जैसी बीमारी नहीं है वह भी जांच करवा कर पता कर सकता है कि उनको थायराइड की समस्या है या नहीं।

हीमोग्लोबिन की जांच- hemoglobin test को करवाने से आप अपने शरीर में हिमोग्लोबिन के स्तर की सही जानकारी मिल जाती है जांच कराने के बाद यदि HB वैल्यू नॉर्मल से कम या ज्यादा आए तो अपने निजी डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

किडनी की जांच- यदि आपकी लेनी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं कि आपकी किडनी सही तरीके से काम कर रही है या नहीं। किडनी की जांच के लिए आप (KFT) फंक्शन टेस्ट करवा कर पता कर सकते हैं।

लिवर की जांच- लीवर के कार्य के बारे में आपको पता ही होगा कि यह हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए लिवर का स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है क्योंकि ज्यादातर बीमारियां लिवर के खराब होने के कारण ही पनपती हैं।

यदि आप चाहते हैं कि आपका लीवर सही काम कर रहा है या नहीं इसके लिए आप लिवर फंक्शन टेस्ट करवा सकते हैं।

हार्ट की जांच- हार्ट हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक माना जाता है जो धड़कते हुए ब्लड को चारों तरफ फैलाने का काम करता है ब्लड हमारे शरीर में ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण पोषक तत्त्वों को पहुंचाने का काम करता है तथा अवांछित कार्बन डाइऑक्साइड और अनुपयोगी पदार्थों को बाहर निकालता है।

यदि हार्ट से संबंधित कोई कमी पाई जाए तो नाना प्रकार की बीमारियां दस्तक देने लग जाती हैं। इसलिए आपको फुल बॉडी चेक अप करा कर पहले ही जानकारी ले लेनी चाहिए।

कैंसर की जांच- फुल बॉडी चेकअप में एक और टेस्ट शामिल होता है जिसमें महिलाओं के ब्रेस्ट और ओवरी की जांच शामिल होती है। इस टेस्ट के द्वारा आपको ब्रेस्ट कैंसर तथा ओवरी कैंसर की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी या उसके लक्षणों के लिए प्रोस्टेट टेस्ट कीये जाते है ताकि समय रहने पर आपको उनके पहले स्टेज में ही पता चल जाए। ताकि उस बीमारी से लड़ने में आसान हो जाए।

यूरिन टेस्ट- यदि आप यूरिन की जांच करवाते हैं तो आपके शरीर में ग्लूकोज और प्रोटीन लेबल की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

आंखों की जांच- आंखों की जांच के बाद मायोपिया, दूरदृष्टि, निकट दृष्टि, मोतियाबिंद, ब्लाइंडनेस से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है।

Full body health checkup me kya hota hai: फुल बॉडी चेकअप में क्या होता है, price टेस्ट लिस्ट

फुल बॉडी चेकअप के समय कौन-कौन से परीक्षण किए जाते हैं? Complete full body checkup test list in hindi

  • ANAEMIA (एनीमिया) (iron,Tibc,Uibc,%Saturation,Ferritin,Folic Acid)
  • PSA for Men (प्रोस्टेट कैंसर, पेशाब नली से जुड़ी टेस्ट केवल पुरुषों के लिए
  • DIABTES-शुगर की जांच (FBS,HBA1C, Microalbumin)
  • KIDNEY (किडनी) (Bun,Creatinine,Bun/Creatinine Ratio,Electroltes,Uric Acid,Urine R/E.)
  • THYROID (TSH,T3,T4)-थायराइड
  • NERVES (Vitamin B12)
  • EYE, ENT & Dental Consults
  • LIVER (Bilirubin (total,direct,indirect),SGOT,SGPT,ALP,GGT,LDH,Protein,Albumin,Globulin,A:G Ratio,HBsG)
  • INFECTION (CBC, ESR,HB,TLC, Platelets)
  • BONES (vitamin D, Calcium, Phosphorus, Rheumatoid factor)
  • THYROID (FT3,FT4,TSH)
  • HEART (Lipid Profile with Direct LDL,Total Cholesterol,Triglycerides.)


फुल बॉडी चेकअप प्राइस लिस्ट-full body checkup price list

फुल बॉडी चेकअप करवाना चाहते हैं तो उसकी प्राइस और कॉस्ट जनना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि कई लोग यह सोचने में अपना समय बर्बाद कर देते हैं और नाना प्रकार की बीमारियों की चपेट में आप आ जाते हैं तो समय रहते आपके लिए बहुत जरूरी होता है कि समय-समय पर अपना फुल बॉडी चेकअप करवाते रहें हम आपको अलग-अलग टेस्ट की price list के बारे में जानकारी दे रहे है,जो इस प्रकार है-

Test Name

Cost

Lipid Profile

Rs. 950

Liver Function

Rs. 780

Thyroid Profile

Rs. 930

Complete Blood Count (CBC)

Rs. 350

Diabetic Profile

Rs. 1,170

Hba1c (Hemoglobin A1c Test)

Rs. 440

FT4 (Thyroid function test)

Rs. 360

FT3 (Thyroid function test)

Rs. 360

TSH (Thyroid Stimulating Hormone)

Rs. 370

Cortisol

Rs. 550

Diabetic Profile

Rs. 1,000

Calcium/Serum

Rs. 160

Chikungunya Virus antibody

Rs. 600

Iron Studies

Rs. 500

Kidpro (KFT)

Rs. 780

FSH-LH (to control sexual function)

Rs. 950

Luteinizing Hormone (LH)

Rs. 530

Follicle Stimulating Hormone (FSH)

Rs. 530

Sex Hormone Binding Globulin (SHBG)

Rs. 2350

Anti Hepatitis B Core Antigen (AHBC)

Rs. 1100

Anti Hepatitis B Core Antigen Total

Rs. 1100

Rheumatoid Factors (RF)

Rs. 420

Malaria Antigen

Rs. 120

Serum Electrolytes

Rs. 390

Lipase

Rs. 630

PSA Profile

Rs. 1450

Free PSA

Rs. 850

Vitamin D Total (25 OH)

Rs. 1550

T4 Free

Rs. 730

T3

Rs. 360

Ferritin

Rs. 690

Hemogram

Rs. 420

Prolactin (PRL)/Serum

Rs. 520

HPLC (High Performance Liquid Chromatography)

Rs. 950

AMH (anti-müllerian hormone)

Rs. 1,850

CA- 125

Rs. 1200

AMA, IFA

Rs. 1700

Beta HCG Total

Rs. 650

CRP

Rs. 380

HBsAg Quantitative

Rs. 1,390

E2 Serum

Rs. 590

TOXOPLASMA ANTIBODY, IgM

Rs. 580

Folate

Rs. 1150

Rubell IgM

Rs. 600

CEA (carcinoembryonic antigen)

Rs. 670

HSV IgM/ Serum

Rs. 620

CMV (Cytomegalovirus)

Rs. 1,000

TTG IgA

Rs. 1,000

Progesterone, Serum

Rs. 550

Rubella IgG

Rs. 580

ATP (Adenosine Triphosphate)

Rs. 580

ASO TITRE

Rs. 550

HSCRP

Rs. 750

Fructosamine

Rs. 470

HBeAg

Rs. 900

इस टेबल में जो भी बॉडी चेकअप प्राइस (full body health checkup price) लिस्ट दी गई है वह कुछ जगहों पर सामान हो सकती हैं तथा कुछ जगहों पर अलग अलग हो सकती है। इस लिस्ट के द्वारा आपको यह अनुमान हो जाएगा कि आप जो टेस्ट करवाने जा रहे हैं उसका प्राइस (cost) कितना लग सकता है।

यदि आप पूरे शरीर की जांच एक बार में ही करवाना चाहते हैं यानी कि full body checkup तो आपको इसके लिए ₹799 से लेकर ₹10000 तक का खर्चा लग सकता है यह price आपको अलग-अलग लैब सेंटर पर ऊपर नीचे हो सकती है।

मेडिकल टेस्ट करवाने के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखें

  • यदि आप फुल बॉडी हेल्थ चेकअप में मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत पड़ रही है। तो डॉक्टर को पहले से मौजूद एलर्जी से संबंधित बीमारी और मौजूदा समय में किसी प्रकार की दवाई ले रहे हैं तो जरूर बताएं।
  • या फिर आपको यदि किसी बीमारी का संकेत मिल रहा है तो उसके बारे में भी डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए।
  • हो सकता है आपको पहले से ही कोई बीमारी का इलाज करवा चुके हैं या कोई ट्रीटमेंट करवा चुके हैं तो उसके बारे में भी डॉक्टर को बता दे।
  • कभी-कभी यह भी देखा गया है कि कुछ लोग अपनी बीमारी को लेकर भ्रमित रहते हैं और पहले से आपकी फैमिली हिस्ट्री में किसी प्रकार की बीमारी है। तो उसकी भी जानकारी डॉक्टर को दे देना चाहिए।

इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि फुल बॉडी चेकअप क्या होता है full body health checkup in hindi और इसकी प्राइस लिस्ट (price list) क्या हैं। तथा सामान्य परीक्षण जो आप अलग-अलग करवा सकते हैं।

Post a Comment

4 Comments

  1. Hello Very Nice your Blog and Keep Update for more information about.Online Doctor Consultation Delhi

    ReplyDelete
  2. Very helpful content

    ReplyDelete
  3. This article are supper help full if you want to know more about Dr. Manvinder Singh Sachdev then please click here.

    ReplyDelete
  4. Are you searching for an affordable and best diagnostics centre in delhi ncr? Then visit at House of Diagnostics(HOD) offers MRI Test, CT Scan and more test.

    ReplyDelete