शुगर को जड़ से खत्म करने का इलाज और उपाय इन हिंदी: Sugar ko jad se khatam karne ka ilaj aur upay in hindi

शुगर को जड़ से खत्म करने का इलाज और उपाय इन हिंदी- Sugar ko jad se khatam karne ka ilaj aur upay in hindi शुगर लगभग हर व्यक्ति में होता है, परंतु जब शुगर का लेवल नॉर्मल लेवल से ज्यादा बढ़ जाए तो यह एक घातक बीमारी का रूप ले लेता है। जिसे हमें ध्यान देने की जरूरत होती है यह बीमारी नौजवान से लेकर बूढ़ों में अक्सर समान रूप से प्रभावित करती है। इसके लिए अच्छा है कि समय पर ध्यान देकर ठीक कर लिया जाए जिससे हमारा स्वास्थ्य नुकसान होने से बच जाए। अध्ययन से पता चला है कि प्राकृतिक चीजें जैसे- फल और जड़ी बूटियों में वो ताकत होती है, जिसके उपयोग से शुगर को जड़ से खत्म करने का इलाज में किया जा सकता है।

शुगर को जड़ से खत्म करने का इलाज और उपाय इन हिंदी-Sugar ko jad se khatam karne ka ilaj aur upay in hindi,Sugar ko kaise khatam kare,शुगर कम करने के घर

शुगर को जड़ से खत्म करने का इलाज और उपाय इन हिंदी-Sugar ko jad se khatam karne ka ilaj aur upay in hindi


शुगर को कंट्रोल करने के लिए हम जो नुस्खा बताने वाले हैं, वह बहुत ही ज्यादा प्रभावी है। यदि आप इसे सही ढंग से लगातार एक महीने तक करते हैं तो आपका शुगर कंट्रोल हो जाएगा और धीरे-धीरे आपकी दवाइयां भी बंद हो जाएंगे। इसका खाने का जो तरीका है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है आसान है, परंतु ध्यान देने की जरूरत है, तब ही आपको उसका 100% लाभ मिल सकेगा।


जरूरत की चीजें
- यहां 250 ग्राम मेथी दाना
मेथी दाना जो शुगर को कंट्रोल करने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है और साथ ही साथ हड्डियों और जोड़ों के दर्द में भी फायदेमंद होता है।

- 100 ग्राम अजवाइन यह डायबिटीज में लाभ पहुंचाने के साथ-साथ आपके पाचन में भी लाभदायक होती है और हड्डियों में भी किसी प्रकार के परेशानियों को ठीक करेगी।

- 50 ग्राम काली जीरी ध्यान लें, याद रहे आपको जीरा नहीं लेना है काली जीरी लेनी है, जो शुगर या डायबिटीज के लिए सबसे अधिक असर करेगी और यह शरीर में किसी भी प्रकार का जहर और टाक्सीजॉन को बाहर फेंक निकालने में हेल्प करेगी।


बनाने की विधि
  1. सबसे पहले एक कढ़ाई में मेथी को भून ले, ब्राउन नहीं करना है और जलाना नहीं है बस केवल थोड़ी बहुत मेथी की सुगंध आ जाए, बस केवल हल्का सा रंग बदल जाए।
  2. ठीक वैसे ही अजवाइन को भी भून लीजिए, बस केवल थोड़ा सा कलर चेंज हो जाए, तो उतार दे। जिसमें आपको 1 से 2 मिनट का वक्त लग सकता है, जैसे ही थोड़ी बहुत खुशबू और रंग बदलने लगे तो समझिए वह तैयार है
  3. ठीक उसी प्रकार काली जीरी को भी अच्छे से भून ले और आपको यह याद रखना है कि तीनों को अलग-अलग ही भूनना है।
  4. पूरी सामग्री भून जाने के बाद उसे ठंडा होने दें।
  5. तीनों सामग्रियों को अलग-अलग मिक्सी की सहायता से आटे की तरह महीन पीस लें, अगर आप पूरा महीन नहीं पिसेंगे तो स्वाद में कड़वा लग सकता है। इसलिए महीन होना चाहिए।
  6. उसके बाद तीनों को किसी बर्तन में मिला दीजिए और उसे किसी डिब्बे या जार में बंद करके रख लीजिए।

प्रयोग करने की विधि
* इसे दिन में केवल एक बार खाना है।
* रात को खाना खाने के 2 घंटे बाद खाना है।
* एक चम्मच पाउडर को एक गिलास गुनगुने पानी के साथ लेना है।

इसे आप किसी भी मौसम में खा सकते हैं, सर्दी, गर्मी या बरसात हो, आपको गुनगुने पानी के साथ ही लेना है।
इसके प्रयोग से आपका शुगर कितना भी पुराना हो या फिर नया हो, इसके प्रयोग के 1 महीने बाद आप अपना शुगर लेवल चेक कराएं, विश्वास मानिए जरूर कम हुआ रहेगा।

शुगर को जड़ से खत्म करने के उपाय- Sugar ko jad se khatam karne ka ilaj aur upay in hindi

शुगर की जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है आज कल शुगर की बीमारी से काफी लोग चिंतित है  इस समय पूरे इंडिया में अपना पाव जमा रहा है इसलिए लोग हमेशा तरीका ढूढते रहते है कि आखिर शुगर को जड़ से खत्म करने के उपाय क्या है तो आइये जानते है।

खीरा, टमाटर और करेला

तीनों को एक साथ मिलाकर मिक्सी की सहायता से उसका जूस निकाल ले, और उसका रोज सुबह के समय सेवन करें, शुगर कंट्रोल हो जाएगा

शुगर पेशेंट के लिए योग 

शुगर को कंट्रोल करने के लिए योग का भी सहारा लिया जा सकता है, इसके लिए आपको प्रतिदिन 15 से 20 मिनट प्रणाम करना चाहिए-

* कपालभाति प्राणायाम
* मुंडकासन
* और अनुलोम विलोम

कपालभाति के लिए आप 15 से 20 मिनट करें और अनुलोम-विलोम यदि 10 मिनट भी किया जाए तो शुगर के रोगी के लिए बहुत है और इन दोनों के साथ-साथ मुंडकासन को भी किया जाए तो बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा।

जामुन की गुठली, गिलोय और कालमेघ

जामुन की गुठली को सुखा कर उनका पाउडर बना लें, गिलोय और कालमेघ को बराबर मात्रा में डालकर उनका रोज एक चम्मच सेवन करें, इससे शुगर का लेवल जल्दी कम हो जाता है।

चिरायता

चिरायता को रात में भिगो दें या फिर उसे आप उबाल भी सकते हैं। सुबह उठकर उसके पानी को छान लीजिए और उसका सेवन करें, 5 से 10 दिन में मधुमेह कम हो जाएगा।

भरपुर नींद

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें, इसके लिए आप कम से कम 6 घंटा जरूर सोए।

आम के पत्ते

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आम के पत्ते बहुत ही लाभदायक होते हैं, इसमें पाए जाने वाला एंथोसाइएनिन नामक डाइटिंग होते हैं। जो डायबिटीज को ठीक करने में मदद करते हैं इसके लिए आपको आम के पत्तों का चाय बना कर सेवन करना चाहिए। डायबिटीज का लेबल कम हो जाएगा।

लहसुन के पत्ते

लहसुन के पत्ते से भी ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। लहसुन एक एंटीऑक्सीडेंट से भरा होता है और इसके साथ-साथ लहसुन ब्लड प्यूरीफायर भी होता है। इसके नियमित सेवन से शुगर कंट्रोल रहता है। लहसुन उन हारमोंस का निर्माण करता है जो शरीर में शुगर कंट्रोल करती है।

नीम का पत्ता

नीम डायबिटीज के रोगी को काबू करने मैं लाभदायक होता है। डायबिटीज के रोगियों के लिए नीम की एक छोटी गोली खाना बहुत ही लाभदायक होता है।

करेला

करेले को नियमित सेवन करने से शुगर का लेवल कंट्रोल रहता है, क्योकि करेला में मौजूद ओलीओनिक एसिड ग्लूकोसाइड शुगर को खून में ना घुलने देने की क्षमता रखता है। शुगर लेवल को संतुलित करता है इसके लिए आप करेले का जूस पी सकते हैं।

डायबिटीज से ग्रसित रोगी को क्या नहीं खाना चाहिए

* मीठे फल नहीं खाना चाहिए।
* पपीतासेवजामुन अमरूद खा सकते हैंशरबत का सेवन ना करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
* खुश रहने का प्रयास करेंपॉजिटिव सोच रखेंयह ज्यादा अच्छा रहेगा।

अब आप जान चुके होंगे शुगर को जड़ से खत्म करने का इलाज और उपाय इन हिंदी- Sugar ko jad se khatam karne ka ilaj aur upay के बारे में की घरेलु नुस्के का प्रयोग करके शुगर को कैसे कण्ट्रोल किया जाय।

इसे भी पढ़ें-

गैस कब्ज एसिडिटी के घरेलू उपचार

टाइफाइड बुखार को जड़ से खत्म करने के उपाय

सुबह एप्पल खाने के फायदे और नुकसान

मोटापा कैसे घटाएं

लिवर को कैसे ठीक करे इन हिंदी


Post a Comment

1 Comments

  1. Thank you for sharing the information.


    Dr Jolly Diagnostics offers 3d 4d ultrasound Centre, color Doppler Imaging ultrasound in Delhi at very affordable and reasnable price near me Greater Kailash Part- 1, Delhi.


    Fever Panel Basic Health Package

    X-Ray At Home.

    Blood Test Free sample collection at Home.

    Mammography and Sonography Test in Gk.

    Visit:-Dr Jolly Diagnostics Centre

    ReplyDelete